OTT कलाकारों पर क्या बोल गए David Dhawan, कहा- थिएटर आओ... औकात दिखाओ...
David Dhawan Interview: ओटीटी स्टार्स और ओटीटी फिल्मों के बारे में पूछने पर डेविड ने जवाब दिया कि असली एक्टिंग तो थिएटर में होती है। ओटीटी पर तो कोई भी अभिनय कर सकता है।
David Dhawan Interview
David Dhawan Interview: हिन्दी सिनेमा के जाने-माने और सफल निर्माता डेविड धवन( David Dhawan) ने कॉमेडी फिल्मों से अपना नाम कमाया है। डेविड धवन( David Dhawan) अपनी फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज करते थे। हालांकि वह इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और हाल-फिलहाल में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। हाल ही में अरबाज खान के साथ टॉक शो में उन्होंने ओटीटी फिल्मों के बारे में कुछ ऐसा बोल जिससे उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
ओटीटी स्टार्स और ओटीटी फिल्मों के बारे में पूछने पर डेविड ने जवाब दिया कि असली एक्टिंग तो थिएटर में होती है। ओटीटी पर तो कोई भी अभिनय कर सकता है। वहाँ पर जनता का असल रिएक्शन पता नहीं चलता थिएटर में जब जनता सामने ही अपना रिएक्शन देती तब पता चलता है। डेविड ने आगे कहा कि- थिएटर में आओ और औकात दिखाओ अपनी' डेविड के इस बयान ने फैंस को चौका दिया । उनके इस बयान की आलोचना हो रही है जिसमें लोग कह रहे हैं कि उनके बेटे की अगली फिल्म ओटीटी पर ही आ रही है, क्या आप उसे भी यही बात कहोगे।
डेविड ने आगे कहा कि थिएटर में फिल्म देखने का जादू खत्म नहीं हुआ है निर्माताओं के लिए एक सिक्युर जगह है। मीडिया ट्रायल और ऑफिस के रिजल्ट के प्रेशर से बचने के लिए आसान तरीका है। अभी थिएटर का जादू खत्म नहीं हुआ है। कला का असली पता तो जनता ही देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited