Panchayat 3 की रिलीज से पहले सीजन 4 पर शुरू हुआ काम, इतने सीजन तक मिलेगा 'पंचायत' का डोज

Panchayat Director on Next Part of Series: 'पंचायत 3' के डायरेक्टर ने अभी हाल ही में सीरीज के अगले सीजन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। डायरेक्टर ने बताया कि कितने सीजन तक प्राइम वीडियो की ये सीरीज घमाल मचाने वाली है।

Panchayat Director on Next Part of Series

Instagram

Panchayat Director on Next Part of Series: बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी सीरीज को लेकर भी काफी चर्चा होती रहती हैं। इन दिनों वेब सीरीज 'पंचायत 3' सुर्खियों में बनी हुई है। प्राइम वीडियो की ये वेब सीरीज से पहले काफी चर्चा में है। इस सीरीज को लेकर एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में 'पंचायत 3' के डायरेक्टर ने सीरीज का कहानी को लेकर काफी खुलासे किए थे। दीपक मिश्रा ने बताया था इस बार 'पंचायत 3' में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। अब इसके बाद दीपक मिश्रा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसे जानने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे।

'पंचायत' सीरीज को लेकर डायरेक्टर ने किया बड़ा ऐलान

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत 3' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। लेकिन 'पंचायत 3' के डायरेक्टर दीपक मिश्रा ने सीरीज की रिलीज से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है। 'पंचायत 3' के डायरेक्टर ने सीरीज को आगे बढ़ाने को लेकर बड़ी बात बोली है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार 'पंचायत 3' के डायरेक्टर दीपक मिश्रा सीरीज के चौथे पार्ट को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं मेकर्स इस 'पंचायत' सीरीज के कुल 5 पार्ट लाने वाले हैं।' सीरीज को लेकर सामने आए इस अपडेट ने फैंस को खुश कर दिया है। आपको बता दें 'पंचायत' सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में आया था। पहले सीजन के चार साल बाद अब 'पंचायत 3' दस्तक देने वाली है।

कब रिलीज होगी 'पंचायत 3'

जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज 'पंचायत 3' प्राइम वीडियो पर इसी महीने 28 तारीख को दस्तक देने वाली हैं। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार के साथ-साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, संविका और चंदन रॉय भी अहम रोल में है। अब देखना होगा ये सीजन ओटीटी पर कितना धमाल मचा पाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited