Devara: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर के बिके ओटीटी राइट्स, नेटफ्लिक्स ने इतने करोड़ में डील की फाइनल?
Devara OTT Rights Sold: ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार जुनिपर एनटीआर और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' के ओटीटी राइट्स को निर्माताओं ने बेच दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है, जिसे देख निर्माता बेहद खुश हैं।
Janhvi Kapoor and Jr NTR
Devara OTT Rights Sold: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बन रही फिल्म 'देवरा' (Devara) को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। यह साल 2024 की बड़ी रिलीज होने वाली है। फिल्म की बात करें तो यह साउथ इंडिया के तटीय इलाके में गैंगवार के बारे में है। इस फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा द्वारा किया जा रहा है। मेकर्स ने इस फिल्म को दो पार्ट्स में बनाने का फैसला किया है। 'देवरा' की पहली झलक ने फैन्स की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही निर्माताओं ने करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स को बेच दिया गया है।
अफवाहों की मानें तो जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के ओटीटी राइट्स को मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को बेचा है। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स और नेटफ्लिक्स के बीच 150 करोड़ रुपये में डील फाइनल हुई है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को साउथ की भाषाओं के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि प्रभास की 'सलार' को नेटफ्लिक्स ने 162 करोड़ रुपये में खरीदा था।
बता दें 'देवरा' में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म में जान्हवी कपूर साउथ डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में जान्हवी कपूर को फिशरवुमन के रोल में देखा जाएगा। फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। मेकर्स ने फिल्म को अप्रैल में दशहरा पर रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म में वीएफएक्स पर काम जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited