Devara Ott Release: जूनियर एनटीआर की 'देवरा' ओटीटी पर मचाएगी तहलका, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

Devara Ott Release: साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। अब ये फिल्म ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी। मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

Devara

Devara (Credit Pic: instagram)

Devara Ott Release: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'देवरा' सिनेमाघरों में 27 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन शिव कोरतला ने किया है। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। पहली बार जाह्नवी और जूनियर एनटीआर ने साथ में स्क्रीन शेयर किया। विलेन के किरदार में सैफ काफी दमदार लगे थे। मेकर्स जल्द इस फिल्म के सेकेंड पार्ट पर काम शुरू करेंगे। फिल्म जल्द ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। आइए जानते हैं फिल्म कब और कहां देख सकते हैं। ये भी पढ़ें- कौन थी सलमान खान की वो गर्लफ्रेंड जिसकी जवानी पड़ गई थी सोमी अली के सामने फीकी? 2 मिनट में तोड़ा था रिश्ता...

नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर को स्ट्रीम होगी। मेकर्स पहले इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसके बाद फिल्म हिंदी में रिलीज होगी।

नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी देवरा

एक तरफ जहां फैंस देवरा की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट को लेकर खुश हुए थे। वहीं, यूजर्स का कहना है कि हिंदी कब रिलीज होगी। एक यूजर ने लिखा, हिंदी से क्या दुश्मनी है भाई। हिंदी वर्जन के रिलीज डेट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। देवरा की कहानी जूनियर एनटीआर और भैरवा यानी सैफ अली खान के इर्दगिर्द घूमती है।देवरा चाहता है कि गांव के लोग समुद्र का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए ना करें। इसलिए वो भरवा से दुश्मनी लेता है। फिल्म में जाह्रवी भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। लेकिन उन्हें स्क्रीन स्पेस कम मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 500 से ज्यादा की कमाई की है। दर्शक इस फिल्म के सेकेंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited