AK VS RK: रोहित शर्मा-बुमराह के सामने कुत्ते-बिल्ली की तरह भिड़े आमिर-रणबीर, ऋषभ पंत ने किया बीच-बचाव
Ranbir fighting with Aamir: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बीते दिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि जल्द ही लोगों को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) की फाइट देखने को मिलेगी। इन दोनों के ही फैंस इस जबरदस्त फाइट के लिए एक्साइटेड थे, जो वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया है।

Dream 11 Aamir Khan Ranbir Kapoor Ad Movie
Ranbir fighting with Aamir: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बीते दिन फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द ही उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, जिसमें बर्फी बॉय के साथ-साथ आमिर खान भी होंगे। दर्शकों को इन दोनों स्टार्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी, जो काफी मजेदार होने वाली है। आलिया भट्ट ने पोस्ट में ये नहीं बताया था कि इस भिड़ंत में बोनस भारतीय क्रिकेट टीम होगी, जो उस वक्त वहीं मौजूद होगी। असल में रणबीर कपूर और आमिर खान (Aamir Khan) ने एक गेमिंग एप के एड के लिए हाथ मिलाया था, जो रिलीज हो गया है। इस एड वीडियो में इन दोनों स्टार्स के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। गेमिंग एप का ये कमाल का एड रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसे कमाल का रिस्पांस मिल रहा है। आप इसे नीचे देख सकते हैं:
फैंस बोले नादानियां से तो अच्छा ये एड है
कुछ दिनों पहले इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की नई फिल्म नादानियां रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी ट्रोल किया था। रणबीर कपूर और आमिर खान का एड वीडियो देखने के बाद फैंस का कहना है कि चंद सेकेंड का ये वीडियो इब्राहिम-खुशी की पूरी फिल्म से ज्यादा बेहतर है। एक फैन ने कमेंट में लिखा है, 'नादानियां के मेकर्स को देखना चाहिए कि सीन कैसे लिखा जाता है.... ये अकेला सीन पूरी फिल्म पर भारी है।' तो वहीं दूसरे ने लिखा है, 'रणबीर-आमिर की चंद मिनट की एक्टिंग खुशी कपूर की 3 फिल्मों पर भारी है।'
रणबीर-आमिर ने फिल्म पीके में किया था साथ काम
अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर ने फिल्म पीके में साथ काम किया था। पीके के आखिरी सीन में रणबीर कपूर एलियन के तौर पर नजर आए थे। उसी समय से दर्शक इन दोनों को साथ देखने के लिए बेचैन हैं। गेमिंग एप का ये एड वीडियो फैंस के दिलों को करार जरूर करेगा लेकिन मन को बेचैन भी करेगा कि ये दोनों कलाकार फिल्म के लिए साथ आ जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़

Khakee The Bengal Chapter Review: बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर, पढ़ें ये रिव्यू

Sikandar Review: सलीम खान ने दिया बेटे सलमान की सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू, बोले 'बेस्ट स्क्रिप्ट वो है...'

L2 Empuraan Review in Hindi: उम्मीदों पर खरे उतरे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास सिनेमा के चक्कर में कहानी से कर दिया खिलवाड़

'Kesari Chapter 2': ऑडियंस को पसंद नहीं आया Ananya Panday का लुक, लोगों ने कहा 'कैटरीना को कास्ट कर लेते..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited