Eagle Ott Release: ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है रवि तेजा की Eagle, इस दिन होगी रिलीज
Eagle OTT Release Date: सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म ईगल ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फैंस इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के ओटीटी रिलीज का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को बेच दिया है। आइए जानते हैं आप कब और कहां इस फिल्म को देख सकते हैं।
Ravi Teja (Credit Pic: Instagram)
Eagle OTT Release Date: साउथ सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म ईगल को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में एक्टर ने दमदार एक्शन सीन्स किए थे। ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन Karthik Ghattamaneni ने किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 25 करोड़ का बिजनेस किया है। दर्शक इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी?संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- Anant and Radhika Pre wedding Ceremony: अन्नदान सेरेमनी में अनंत-राधिका ने मेहमानों को परोसा खाना, सादगी देख बलाएं ले रहे हैं लोगसंबंधित खबरें
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी Eagleसंबंधित खबरें
ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के डिजिटल राइट्स को Etv Win ने खरीदा है। फिल्म ओटीटी पर 1 मार्च को रिलीज होगी। ईगल में रवि तेजा के साथ अनुपमा परमेश्वरम और किरण थापर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में रवि एक किलर का रोल प्ले कर रहे हैं जो बाद में अवैध हत्थार के गिरोह को जड़ से खत्म करने का फैसला लेता है। Davzand ने फिल्म के गाना कंपोज किया है। संबंधित खबरें
ईगल पहले मकर संक्रांति के दिन रिलीज होने वाली थी। लेकिन उस दिन कई फिल्में रिलीज हो रही थी जिसकी वजह से मेकर्स ने ईगल को पोस्टपोन करने का फैसला लिया। रवि तेजा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर बच्चन को लेकर चर्चा में है। मिस्टर बच्चन हिंदी फिल्म Raid का रीमेक है। फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited