Elvish Yadav ने सांपों का जहर स्पलाई करने के आरोप में तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे कानून पर पूरा भरोसा है'

Snake Venom Case: एल्विश यादव पर सांपों का जहर स्पालाई करने का आरोप है। पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट दायर की थी। पुलिस ने अब उनका फोन भी फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

elvish yadav

Elvish Yadav (credit Pic: Instagram)

Snake Venom Case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव काफी मुश्किल में हैं। यूट्यूबर पर रेव पार्टी में सांप का जहर बेचने का आरोप है। नोएडा पुलिस ने एल्विश और आठ आरोपियों के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट दर्ज की है। एल्विश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल एल्विश बेल पर है। यूट्यूबर ने स्नेक वेनम मामले में पहले बार चुप्पी तोड़ी है। यूट्यूबर का कहना हैं कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है और उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद और गलत है।

ये भी पढ़ें- Snake Venom Case: पुलिस ने फॉरेंसिक लैब भेजा Elvish Yadav का फोन, रिकवर किया जाएगा डिलीट डेटा

एल्विश ने कहा, 'कानून पर पूरा भरोसा है जो करेंगे सही करेंगे। ये ही नहीं समझ आया कि ये आरोप कैसे लगाए गए है। मैं तो उस समय मुंबई में था जिस दिन ये घटना हुई थी। मैंने न्यूज में ही पढ़ा ऐसा हो गया है। पिछले 5 महीने में कुछ ऐसा हुआ नहीं'।

एल्विश ने स्नेक वेनम केस पर तोड़ी चुप्पी

एल्विश ने अपने सांप वाले वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, टदेखो जो आप वीडियो देखते हो जिसमें गले में सांप है। वो तो सबको दिखती है। वो वीडियो फैजलपुरिया भाई जिनका एक गाना लड़का ब्यूटीफूल, उनके एक और गाना है 32 बोर अभी भी यूट्यूब पर मिल जाएगा आपको। उस पर जाकर देखोगे उसमें सांपों का सीन है। तो उसी वीडियो का जो व्लॉग बनता है या बीटीएस बोल लो वो तब का शूट है'।

एल्विश ने कहा, 'स्नेक वेनम केस ने मेरी जिंदगी पर बुरा असर डाला है। उन्होंने कहा, बुरा तो लगता है जब आप इल्जाम लगाते है। ऐसे ही नहीं किसी पर इल्जाम लगाते हैं, मेंटल पीस एक तो खराब होता है ऊपर से घरवाले भी उदास होते है। घरवालों का मेंटल पीस भी खराब होता है। जैसे मैं पहले जीता था जाहिर सी बात है वैसा तो नहीं है'।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited