स्नेक वेनम केस में Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किल, चौथे दिन भी जेल में ही काटनी होगी रात

Elvish Yadav did'nt get Bail : आज बुधवार को जमानत की सुनवाई के लिए जाना था लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें आज भी निराशा हाथ लगी है और उन्हें आज भी जेल में रात काटनी होगी। स्नेक ड्रग सप्लाई केस में उन्हें आज चौथे दिन जमानत नहीं मिली है।

Elvish Yadav did'nt get Bail

Elvish Yadav did'nt get Bail : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव( Elvish Yadav) की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एल्विश को जेल में गए तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उनकी जमानत नहीं हो पाई है। आज बुधवार को जमानत की सुनवाई के लिए जाना था लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें आज भी निराशा हाथ लगी है और उन्हें आज भी जेल में रात काटनी होगी। स्नेक ड्रग सप्लाई केस में उन्हें आज चौथे दिन जमानत नहीं मिली है।

एल्विश यादव(Elvish Yadav) की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। आज होने वाली जमानत की सुनवाई को कल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे का करण कोर्ट में चल रही वकीलों की हड़ताल को बताया जा रहा है। नोएडा जिला कोर्ट में पिछले कई दिनों से वकीलों की हड़ताल चल रही जिसके चलते न तो कल और न ही आज कोर्ट में जमानत की सुनवाई हो पाई। एलविश यादव के लिए एक बड़ा झटका लगा है आज होने वाली जमानत की सुनवाई वकीलों की हड़ताल के कारण लगातार तीसरे दिन स्थगित होने वाली है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें चौथे दिन हिरासत में रहना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर उनकी जमानत को लेकर ट्रेंड चल रहा है, यूट्यूबर की एल्विश आर्मी उन्हें जमकर सपोर्ट कर रही है और जल्द से जल्द जेल से निकालने की मांग कर रही है। बता दें कि ड्रग सप्लाई केस में दो और लोगों का नाम सामने आया है, ईश्वर और विनय यादव नाम के व्यक्ति को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताते चले कि कल रात एल्विश के पिता राम अवतार उनसे मिलने गए थे। उन्होंने अपने बेटे से मुलाकात की और उन्हें हौसला दिया । वहीं खबर सामने आई थी कि एल्विश यादव जेल में पिछले तीन दिनों से बैचेन हैं उन्हें मंगलवार को जमानत मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज भी उनके हाथ निराशा लगी है।

End Of Feed