Elvish Yadav को जेल में नहीं मिला कोई स्पेशल ट्रीटमेंट, मुश्किलों में कटी 'बिग बॉस OTT 2' विनर की पहली रात

Elvish Yadav First Day In Jail: मशहूर यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव का पहला दिन मुश्किल रहा।

एल्विश यादव का मुश्किलों में गुजरा जेल का पहला दिन

एल्विश यादव का मुश्किलों में गुजरा जेल का पहला दिन

Elvish Yadav First Day In Jail: मशहूर यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव पर इन दिनों मुसीबतें मंडरा रही हैं। पहले एल्विश यादव को 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी को गले लगाने के कारण आड़े हाथों लिया गया था, जिसपर उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी थी। वहीं अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नोएडा पुलिस ने कोबरा सांप के जहर की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया है। एल्विश यादव को करीब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया था। ऐसे में बीती रात उनकी जेल में ही गुजरी, जो कि बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता के लिए भयानक सपने से कम नहीं रही।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के अरेस्ट होते ही Munawar Faruqui ने झाड़ा पल्ला, गिरफ्तारी की खबर पर कह दी ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव (Elvish Yadav) से जुड़े करीबी सूत्रों ने उनके जेल में गुजरे पहले दिन की जानकारी साझा की है। एल्विश यादव के करीबी सूत्र ने बताया कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) विजेता को जेल में कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिला। वहीं पूरी रात उनकी जागते हुए ही गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि एल्विश का जेल में पहला दिन ही बुरे सपने से कम नहीं रहा। बता दें कि एल्विश यादव का नाम बीते साल ही सांप के जहर की सप्लाई में सामने आया था, लेकिन यू-ट्यूबर ने वीडियो शेयर कर बताया था कि उनका ऐसे किसी भी मामले में हाथ नहीं है।

एल्विश यादव ने कुबूल किया जुर्म

खबरों की मानें तो एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने न्यायिक हिरासत में आने के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एल्विश यादव ने ये भी माना है कि वेनम सप्लाई के मामले में कुछ आरोपियों के साथ उनकी जान-पहचान भी थी। बता दें कि एल्विश यादव की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें वह दुर्लभ सांपों के साथ पोज देते दिखाई दिये थे।

एल्विश यादव को जमानत मिलनी मुश्किल!

एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर कहा जा रहा है कि वेनम सप्लाई केस में उन्हें जमानत मिलनी मुश्किल है। दरअसल, नोएडा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 29 के तहत एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ड्रग्स से जुड़ी साजिश में शामिल होने पर इस मामले के तहत कार्रवाई की जाती है, जिसमें जमानत मिलना बहुत मुश्किल होता है। बता दें कि एल्विश यादव पर आरोप था कि उन्होंने 3 नवंबर को नोएडा सेक्टर 51 में स्थित बैंक्वेट हॉल में सांपों का जहर सप्लाई किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited