Elvish Yadav को जेल में नहीं मिला कोई स्पेशल ट्रीटमेंट, मुश्किलों में कटी 'बिग बॉस OTT 2' विनर की पहली रात

Elvish Yadav First Day In Jail: मशहूर यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव का पहला दिन मुश्किल रहा।

एल्विश यादव का मुश्किलों में गुजरा जेल का पहला दिन

Elvish Yadav First Day In Jail: मशहूर यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव पर इन दिनों मुसीबतें मंडरा रही हैं। पहले एल्विश यादव को 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी को गले लगाने के कारण आड़े हाथों लिया गया था, जिसपर उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी थी। वहीं अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नोएडा पुलिस ने कोबरा सांप के जहर की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया है। एल्विश यादव को करीब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया था। ऐसे में बीती रात उनकी जेल में ही गुजरी, जो कि बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता के लिए भयानक सपने से कम नहीं रही।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव (Elvish Yadav) से जुड़े करीबी सूत्रों ने उनके जेल में गुजरे पहले दिन की जानकारी साझा की है। एल्विश यादव के करीबी सूत्र ने बताया कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) विजेता को जेल में कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिला। वहीं पूरी रात उनकी जागते हुए ही गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि एल्विश का जेल में पहला दिन ही बुरे सपने से कम नहीं रहा। बता दें कि एल्विश यादव का नाम बीते साल ही सांप के जहर की सप्लाई में सामने आया था, लेकिन यू-ट्यूबर ने वीडियो शेयर कर बताया था कि उनका ऐसे किसी भी मामले में हाथ नहीं है।

End Of Feed