Elvish Yadav को इस मामले में मिली बड़ी राहत, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रद्द की FIR

Elvish Yadav Gets Relief From Punjab And Haryana High Court: यूट्यूब से लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 तक अपनी राह तय करने वाले एल्विश यादव को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सागर ठाकुर संग मारपीट के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर रद्द की जा चुकी है।

एल्विश यादव के खिलाफ FIR हुई रद्द

Elvish Yadav Gets Relief From Punjab And Haryana High Court: मशहूर यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता रह चुके एल्विश यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। एल्विश यादव के नाम अभी तक कई विवाद दर्ज हो चुके हैं, जिसमें यू-ट्यूबर सागर ठाकुर संग मारपीट के साथ-साथ स्नेक वेनम केस तक शामिल है। लेकिन हाल ही में एल्विश यादव को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कोर्ट ने सागर ठाकुर से जुड़े मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को रद्द कर दिया है।

लाइव लॉ के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक शर्त के साथ एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। हाई कोर्ट का कहना है कि एल्विश यादव और उनके साथियों को सोशल मीडिया पर हिंसक और मादक पदार्थों के चित्रण व उसे बढ़ावा देने जैसी बातों से दूर रहना पड़ेगा। इस मामले में बात करते हुए जस्टिस अनूप चितकारा ने कहा, "एफआईआर के मुताबिक हिंसा का उद्देश्य पॉपुलैरिटी को बढ़ावा देना और कंटेंट क्रिएशन था, जिसमें एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।"

End Of Feed