एल्विश यादव से ED ने की 8 घंटे तक पूछताछ, सवालों से बिग बॉस ओटीटी 2 विनर के छूटे पसीने

Elvish Yadav questioned by ED: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एल्विश यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया था। इस दौरान ईडी ने एल्विश यादव से 8 घंटे तक सवाल-जवाब किया। आइए जानते हैं पूरी खबर..

elviis

elviis

Elvish Yadav Update: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। एल्विश यादव का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है। इसी साल उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी। रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव को जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद ही ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज कर दिया था। इस बीच ईडी ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान एल्विश को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं एल्विश से ईडी ने तक क्या-क्या पूछा....

ईडी के निशाने पर आए एल्विश यादव

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार एल्विश यादव से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान उनसे रेव पार्टी, सांपों के जहर की स्पालाई और अन्य चीजों के बारे में सवाल किया गया। इसके अलावा एल्विश से उस पार्टी और उसके ऑर्गेनाइजर के बारे में पूछा गया जिसमें कथित तौर पर सांपों के जहर की सप्लाई हुई थी। वहीं इस दौरान उनकी नेटवर्थ, प्रोपर्टी और लग्जरी गाड़ियों के बारे में भी चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी के अधिकारियों ने तस्वीरों, वीडियो और चैट सेशन को रिव्यू करने के लिए एल्विश का फोन जब्त कर लिया था।

एल्विश यादव हुए थे गिरफ्तार

बताते चलें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को इस साल 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। मालूम हो कि एल्विश यादव एक यूट्यूब ब्लॉगर है और साथ ही वो हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। बिग बॉस के घर में एल्विश यादव ने जमकर धमाल मचाया था। इस दौरान तमाम लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया। मालूम हो कि एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इस मामले में वो बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के तमाम सितारों को टक्कर देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited