स्नेक वेनम केस में Elvish Yadav को मिली राहत, नोएडा पुलिस ने यू-ट्यूबर पर से हटाया NDPS ऐक्ट

Noida Police Removes NDPS Act From Elvish Yadav: मशहूर यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव इन दिनों नोएडा पुलिस की गिरफ्त में हैं। सांप के जहर की सप्लाई के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एल्विश यादव पर से अब एनडीपीएस एक्ट हटा दिया गया है।

एल्विश यादव को नोएडा पुलिस से मिली राहत

Noida Police Removes NDPS Act From Elvish Yadav: मशहूर यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव इन दिनों स्नेक वेनम केस के कारण काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। एल्विश यादव पर आरोप लगा है कि वह पार्टियों में कोबरा सांप के जहर की सप्लाई करते थे। इस मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गिरफ्तार भी किया गया है। एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने NDPS ऐक्ट (NDPS Act) लगाया था, जिसके तहत जमानत मिलनी भी मुश्किल होती है। हालांकि अब नोएडा पुलिस ने एल्विश को राहत देते हुए वो ऐक्ट उनपर से हटा दिया है।

खबरों के मुताबिक, नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर पहले एनडीपीएस एक्टर 29 लगाई थी, जिसके तहत आरोपी को जमानत आसानी से नहीं मिलती। लेकिन अब इस धारा को हटाते हुए पुलिस ने सफाई दी है कि उन्होंने यू-ट्यूबर पर ये धारा गलती से लगाई थी। नोएडा पुलिस ने इस सिलसिले में कहा, "हमने गलती से एनडीपीएस ऐक्ट लगाया था। ये एक लिपिकीय गलती थी।" हालांकि इन सबके बाद भी एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, वकीलों की हड़ताल के कारण एल्विश यादव की जमानत पर सुनवाई नहीं हो पाई।

End Of Feed