Snake Venom Case: पुलिस ने फॉरेंसिक लैब भेजा Elvish Yadav का फोन, रिकवर किया जाएगा डिलीट डेटा

Elvish Yadav Snake Venom Controversy: बिग बॉस विनर एल्विश यादव की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस ने 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में हाल ही में दर्ज की थी। अब पुलिस ने इस मामले में एल्विश और उनके दोस्तों का फोन फॉरेंसिक लैब भेजा दिया है।

Elvish Yadav (credit Pic: Instagram)

Elvish Yadav Snake Venom Controversy: बिग बॉस विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सापों का जहर स्पलाई करने के आरोप में एल्विश यादव समेत आठ आरोपियों के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। नए रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 वर्षीय एल्विश यादव के फोन को फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया। पुलिस ने एल्विश समेत उनके दो दोस्तों का फोन भी जब्त कर लिया।

पुलिस का मानना है कि तीनों के फोन में रेव पार्टी और सांप के जहर से जुड़े मामले की कोई अहम जानकारी मिल सकती हैं। फॉरेंसिक लैब की मदद से तीनों के फोन से डिलीट किए हुए डाटा को रिकवर किया जाएगा।

End Of Feed