EOW के वरिष्ठ अधिकारी ने किया प्रोड्यूसर वासु-जैकी भगनानी का सपोर्ट, बोले- Netflix नहीं कर रहा है सहयोग

वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ अप्रैल महीन में 47.37 करोड़ नहीं देने का केस किया था। इस आरोप को नेटफ्लिक्स ने फर्जी बताया था और कहा था वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट को हमारे बकाया पैसे देने है। इस मामले की जांच EOW कर रही है। अब इस मामले में EOW के वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Producer Vasu and Jackky Bhagnani (credit pic: Instagram)

प्रोड्यूसर वासु (Vasu) और जैक भगनानी (Jackky Bhagnani) की पूजा एंटरटेनमेंट की लगातार तीन फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई है। इस वजह से प्रोडक्शन हाउस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। फिल्म के क्रू मेंबर्स ने पूजा एंटरटेनमेंट पर बकाया पैसे नहीं देने का आरोप लगया है। इसके अलावा निर्देशक अली अब्बास जफर ने वासु भगनानी के खिलाफ आरोप लगाया है कि उनके बकाया 7.50 करोड़ रुपये अभी तक नहीं मिले है। वहीं, पूजा एंटरटेनमेंट ने इन आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। वहीं, पूजा एंटरटेनमेंट ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ बकाया पैसे नहीं देने का EOW में केस किया है। ये भी पढ़ें- Devara: Part 1 Box Office Prediction Day 1:दुनिया भर में बजेगा जूनियर एनटीआर का डंका, पहले दिन कमाएगी इतने करोड़
भगनानी ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अभी तक बकाया 47. 37 करोड़ रुपये नहीं दिए है। जबकि नेटफ्लिकिस का कहना है कि पूजा एंटरटेनमेंट को बकाया पैसे देने हैं। ये सभी आरोप झूठे हैं। इस मामले की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग जांच कर रही है। EOW ने कहा कि नेटफ्लिक्स इस मामले की जांच में अपना योगदान नहीं दे रहे हैं।
नेटफ्लिक्स नहीं कर रहा है सहयोग
HT की रिपोर्ट के अनुसार, Eow के वरिष्ठ अधिकारी रवींद्र अवहाद ने कहा, नेटफ्लिक्स को 47. 37 करोड़ रुपये शिकायता कर्ता वासु भगनानी को देने है। हमने इस मामले में दोनों को समन भेजा गया था। लेकिन हमारे समन का कोई जवाब नहीं आया है। भगनानी अप्रैल में हमारे पास आए थे। हमने उनका बयान दर्ज किया और जरूर डॉक्यूमेंट्स रख लिए थे। वहीं, नेटफ्किक्स की तरह से कोई बड़ा अधिकारी नहीं आया। मोनिका शेरगिल नेटफ्लिक्स इंडिया की कॉन्टेंट हेड को सामने आना चाहिए था। अधिकारी से नेटफ्लिक्स के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वासु भगनानी ने कहा कि हमने नेटफ्लिक्स के खिलाफ अप्रैल में केस किया था। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमें EOW से जरूर न्याय मिलेगा।
End Of Feed