Exclusive: आमिर खान की भतीजी जैन मेरी खान एक्टिंग के लिए परिवार के इस सदस्य से मांगी हेल्प, कहा- 'मैं वो सब एक्सपीरियंस..'

Zayn Marie Khan in Illegal 3: आमिर खान की भतीजी जैन मेरी खान (Zayn Marie Khan) अब अपने फिल्मी करियर में एक बाद एक अच्छी परफॉर्मेंस दे रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस अब अपनी अपकमिंग सीरीज इललीगल 3 (Illegal 3) में नजर आने वाली हैं। जिसको लेकर अब उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत को इक्सलूसिव इंटरव्यू दिया है।

Illegal 3 Actress Zayn Marie Khan on her Role

Zayn Marie Khan in Illegal 3: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की भतीजी जैन मेरी खान (Zayn Marie Khan) अब अपनी अपकमिंग सीरीज इललीगल 3 (Illegal 3) में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर में मेड इन हेवन (Made in Heaven) और मोनिका, ओह माय डार्लिंग (Monica, O My Darling) में नजर आ चुकी हैं, दोनों ही प्रोजेक्ट्स में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था। इस बीच एक्ट्रेस अब अपनी अपकमिंग सीरीज इललीगल 3 के लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। वह एक वकील के किरदार में नजर आने वाली हैं जोनेहा शर्मा के रोल के साथ काम करता नजर आएगा।

सीरीज में अपने वकील के रोल में सच्चाई लाने के लिए जैन ने काफी मेहनत की है। जिसको लेकर अब उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत को इक्सलूसिव इंटरव्यू दिया है और उन्हें परिवार के सदस्य से इस रोल को लेकर मदद मिलने के बाद में भी बात की है।

End Of Feed