Exclusive: अदनान शेख के पिता ने खोला बेटी इफ्फत का कच्चा चिट्ठा, बोले- ऐसी औलाद से बेहतर इंसान बेऔलाद हो...

Exclusive Adnaan Shaikh Father Reveals True Face Of Daughter Iffat Shaikh: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के अदनान शेख अपनी बहन इफ्फत शेख द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण चर्चा में आ गए हैं। इफ्फत का आरोप था कि अदनान उनकी पढ़ाई के खिलाफ थे। वहीं अब अदनान शेख के पिता ने अपनी बेटी की पोल खोली है।

अदनान शेख के पिता ने खोली बेटी की पोल

Exclusive Adnaan Shaikh Father Reveals True Face Of Daughter Iffat Shaikh: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के अदनान शेख अपनी शादी के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। वहीं उनका और उनकी बहन इफ्फत शेख का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इफ्फत शेख ने अपने इंटरव्यू में अदनान शेख पर मारपीट करने और उन्हें पढ़ाई से रोकने का आरोप लगाया था। साथ ही इफ्फत शेख ने बताया था कि अदनान शेख ने उनके ससुर के साथ बी मारपीट की थी। वहीं अब इस मामले पर अदनान शेख (Adnaan Shaikh) के पिता अब्दुल माबूद शेख ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान अपनी बेटी इफ्फत की एक-एक हरकतों का खुलासा किया। अब्दुल माबूद शेख ने ये तक कहा कि ऐसी औलाद होने से बेहतर है कि इंसान बेऔलाद रहे।

अदनान शेख (Adnaan Shaikh) पर उनकी बहन इफ्फत शेख ने आरोप लगाया था कि जब वह अस्पताल में अपने मम्मी-पापा से मिलने गई थीं तो उनके भाई ने उनके साथ मारपीट की थी। लेकिन अदनान शेख के पिता ने इन बातों को झूठा करार दिया। उन्होंने बताया कि इफ्फत शेख अपने ससुर के साथ अस्पताल आई थीं। अदनान के पिता अब्दुल माबूद शेख ने बताया कि मैंने इफ्फत शेख के ससुर से झूठ कहा था कि हम डिस्चार्ज होने वाले हैं, इसके बाद भी वे हमसे मिलने आ गए। इफ्फत अपनी मां से मिलीं और रोने लगीं। लेकिन तभी वहां अदनान आ गया, जिसे इफ्फत शेख को देख गुस्सा आ गया।

End Of Feed