Exclusive: अदनान शेख की एक-एक करतूत का खुला चिट्ठा, बहन ने बताया कैसे पढ़ाई करने पर बाल नोचकर मारता था भाई

Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh Misdeeds Reveals By Sister: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख बीते कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी बहन इफ्फत शेख ने इंटरव्यू में उनकी पोल खोली, साथ ही बताया कि कैसे वो पढ़ाई करने पर उन्हें मारते थे।

अदनान शेख की बहन इफ्फत शेख ने खोली पोल

अदनान शेख की बहन इफ्फत शेख ने खोली पोल

Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh Misdeeds Reveals By Sister: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख अपनी शादी के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। अदनान शेख की बहन इफ्फत शेख ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं अब इफ्फत शेख ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत में अदनान शेख की पोल खोली है। उन्होंने भाई की पिछली एक-एक करतूतों का खुलासा किया है। इफ्फत शेख ने बताया कि उनका भाई अदनान शेख उनकी पढ़ाई के खिलाफ था और इसी वजह से वो उनके साथ बाल नोचकर मारपीट करता था। इफ्फत शेख ने अदनान शेख (Adnaan Shaikh) की पत्नी आयशा शेख की पोल खोलने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें: Adnaan Shaikh ने बहन के घर पहुंचकर फिर की मारपीट, अब इफ्फत शेख ने भी खाई BB OTT 3 फेम को जेल भेजने की कसम

इफ्फत शेख (Iffat Shaikh) ने अपने भाई अदनान शेख (Adnaan Shaikh) की पोल खोलते हुए कहा कि जब वह अस्पताल में अपने मम्मी-पापा से मिलने गई थीं, तो अदनान ने उन्हें मारना शुरू कर दिया था। इफ्फत शेख ने इस सिलसिले में आगे कहा, "अदनान शेख को कुछ घंटों के लिए जेल हुई थी, लेकिन वो अगले ही दिन बेल पर बाहर आ गया। कोई इंसान जो अपराध कर रहा है, वो तो करता रहेगा क्योंकि उसे पता है कि वो बेल पर छूट जाएगा। एक अपराधी हमेशा इस बात का फायदा उठाएगा।" इफ्फत शेख ने अदनान शेख द्वारा एफआईआर फाइल करने पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, "मुझे कोई नोटिस नहीं मिला। मुझे नहीं पता कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं। मुझे कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला।"

इफ्फत शेख (Iffat Shaikh) ने बताया कि अदनान शेख (Adnaan Shaikh) उनकी पढ़ाई से खुश नहीं था। इफ्फत ने इस बारे में कहा, "अदनान खुश नहीं था कि मैं पढ़ाई करूं। उनकी ये सोच थी कि लड़की को घर ही संभालना होता है। वो बहुत ही रूढ़ीवादी इंसान है।" इफ्फत शेख ने बताया कि अदनान ने उनकी पहली शादी के तलाक के पेपर तक लीक कर दिये थे।

अदनान शेख (Adnaan Shaikh) की पत्नी आयशा शेख की पोल खोलते हुए इफ्फत शेख (Iffat Shaikh) ने कहा, "मेरी शादी के एक हफ्ते पहले आयशा का मुझे कॉल आया और उसने कहा, "भीख मांगने मत आना यहां, तेरा भाई तुझे एक फूटी कौड़ी नहीं देगा।" मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास मेरे पापा हैं और वो अदनान का पैसा अपने पास रखे। मैंने कॉल काट दी। वो होती कौन है हमारे बीच में आने वाली।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited