Exclusive: Bigg Boss OTT 3 ने अब खटखटाया Charrul Malik का दरवाजा, एक्ट्रेस ने किया खुद कन्फर्म

Exclusive: Charrul Malik On BB OTT 3 Approched: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी एक बड़ी खबरें सामने आ रही है। खुद टीवी एक्ट्रेस चारुल मलिक ने बताया है कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हे शो ऑफर किया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोरी में जानिए की एक्ट्रेस हिस्सा लेंगे शो में या नहीं।

Exclusive: Charrul Malik On BB OTT 3 Approched

Exclusive: Charrul Malik On BB OTT 3 Approched: कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में न्यूज एंकर से फेमस टीवी एक्ट्रेस बनी चारुल मलिक ने हाल ही में टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत की इस दौरान बताया कि उन्हे बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने ऑफर भेजा है। साथ ही उनसे यह भी पूछा गया की इस शो में हिस्सा लेने के लिए क्या तैयारी करनी पड़ती है और क्या प्रोसेस होता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए क्या एक्ट्रेस इस रियलिटी शो में हिस्सा लेंगी या नहीं।

चारुल मलिक (Charrul Malik) ने बताया कि हाँ ये सच है की बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के मेकर्स ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया है और मैं इसके लिए काफी ज्यादा उत्सुक हूं। मुझे इससे पहले भी एक सीजन के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उस समय मैं न्यूज चैनल में काम कर रही थी। फिलहाल मैं बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए विचार कर रही हूं लेकिन मेरे प्रोजेक्ट्स अभी बाकी हैं और दिन भी मेरे पास कम समय है सब चीजों को करने के लिए। ऐसे में मैंने अभी मेकर्स का भेजा हुआ कान्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है जब तक चीजें ठीक नहीं हो जाती।

चारुल की बातों से लग रहा है की वह इस बार वह बिग बॉस ओटीटी 3 शो में हिस्सा लेंगी, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। बात दें की एक्ट्रेस भाभी जी घर पर हैं और हप्पू की उलटन पलटन जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने इंडिया टीवी में सास बहु और सीरियल शो में एंकर के तौर पर भी काम किया है।

End Of Feed