Call Me Bae के डायरेक्टर Collin D’Cunha ने दिल खोल कर की अनन्या पांडे की तारीफ, बोले- उन्होंने शानदार काम किया है । Exclusive

Ananya Pandey Series Call Me Bae: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अब 'कॉल मी बे' सीरीज के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर काफी बज नजर आ रहा है। अनन्या पांडे के रोल को सीरीज के ट्रेलर में भी काफी पसंद किया गया है।

Call Me Bae: Ananya Panday's OTT Series

Call Me Bae: Ananya Panday's OTT Series

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Ananya Pandey Series Call Me Bae: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की OTT वेब सीरीज कॉल मी बे 6 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। सीरीज के ट्रेलर में अनन्या पांडे के कैरेक्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। उनके साथ ही सीरीज में वीर दास एक रिपोर्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफ़री, निहारिका लायरा दत्त और लिसा मिश्रा भी सीरीज में दर्शकों को एंटरटेम करते दिखेंगे। अनन्या पांडे ने सीरीज में साउथ दिल्ली गर्ल का किरदार निभाया है जिसकी जिंदगी से अचानक एश और आराम दोनों छिनने वाले हैं। उसके लिए अब चीजें मुश्किल होने वाली है, वह किस तरह अपनी जिंदगी को संभालने वाली है। यह सीरीज में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। यह भी पढ़ें- Jigra New Poster: आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, एक्ट्रेस बोलीं- 'तू मेरे प्रोटेक्शन में है..'

Call Me Baeपर डायरेक्टर कॉलिन डी'कुन्हा ने कही ये बात

कॉल मी बे में अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं। धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस सीरीज को लेकर काफी बज है। सीरीज में अनन्या पांडे के रोल को अचानक पता चलता है कि जो कुछ भी उसे अपने मां-बाप से मिला है, वह उसके बिना ही जिंदगी जीना चाहती हैं। इस समय ओटीटी पर कई क्राइम और एक्शन शो रिलीज हो रहे हैं इस पर से अनन्या पांडे की यह सीरीज एक फ्रेश एयर की तरह हो सकती है।
शो के निर्देशक कॉलिन डी'कुन्हा ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि क्राइम सीरीज से भरे ओटीटी में, यह वास्तव में एक मजेदार कॉमेडी-ड्रामा साबित होने वाली है जहां एक एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाली है।' इसी के साथ ही डायरेक्टर ने अनन्या पांडे की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए अनन्या से पर्फेक्ट कोई नहीं हो सकता था उन्होंने अपने रोल के लिए फुल जस्टिस किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited