Exclusive: Illegal 3 के सेट पर इस एक्टर से खौफ खाती थीं आमिर खान की भतीजी जैन मेरी खान, बोलीं- 'उन्होंने एक लुक दिया..'

Zayn Marie was scared of Piyush Mishra: इललीगल वेब सीरीज का तीसरा सीजन अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक देने वाला है। सीरीज में पियूष मिश्रा से लेकर नेहा शर्मा, जैन मेरी खान और ईरा दुबे भी नजर आने वाली हैं। जिसके बाद अब जैन ने सेट पर अपने एक्सपीरियंस पर बात की है।

Aamir Khan's Niece Zayn Marie Khan

Zayn Marie was scared of Piyush Mishra: जैन मेरी खान अपनी अपकमिंग सीरीज इललीगल 3 (Illegal 3) के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। इललीगल वेब सीरीज का तीसरा सीजन अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक देने वाला है। सीरीज में पीयूष मिश्रा से लेकर नेहा शर्मा, जैन मेरी खान और ईरा दुबे भी नजर आने वाली हैं। जिसके बाद अब जैन ने सेट पर अपने एक्सपीरियंस पर बात की है। आमिर खान की भतीजी जैन बीते कुछ महीनों से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं, पहले ईरा खान की शादी के चलते और उसके साथ ही अपनी सीरीज मेड इन हेवन में एक्टिंग के चलते। इस बीच अब एक्ट्रेस इललीगल 3 में वकील के रोल में नजर आने वाली हैं।

एक्ट्रेस ने इललीगल 3 के सेट पर बाकी को-स्टार्स के साथ रिश्ते को लेकर एक एक्सक्लूसिव बातचीत में कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पीयूष मिश्रा को देखकर डर वाली फीलिंग आती थी। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed