Exclusive : एक्टर नहीं बनना चाहते थे 'चाचा विधायक हैं हमारे' स्टार Zakir Khan, कहा- बॉलीवुड में गुड़ लूकिंग.....

Zakir Khan Exclusive Interview : हाल ही में जूम के साथ बातचीत के दौरान जाकिर खान ने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की उन्होंने बताया कि वह कभी एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। यहां पढ़ें जाकिर खान का पूरा इंटरव्यू

Zakir Khan Exclusive Interview

Zakir Khan Exclusive Interview

Zakir Khan Exclusive Interview : अभिनेता और कॉमेडियन जाकिर खान( Zakir Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी बहुचर्चित सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे' का सीजन 3 रिलीज हो गया है। जाकिर खान ने शो में बेहतरीन काम किया है और इससे उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में जूम के साथ बातचीत के दौरान जाकिर खान ने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की उन्होंने बताया कि वह कभी एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। यहां पढ़ें जाकिर खान का पूरा इंटरव्यू

कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले जाकिर खान ( Zakir Khan) हाल में चाचा विधायक है हमारे सीजन 3 को लेकर चर्चा में बने हुए। हमने जाकिर खान से उनके करियर और आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात कि तो स्टार ने बेहद दिलचस्प किस्से सुनाए। जूम के साथ खास बातचीत के दौरान जाकिर खान ने कहा कि- बॉलीवुड में गुड लूकिंग पर जोर दिया जाता है। कई बार ऐसे एक्टर स्ट्रगल करते हुए आते हैं जो अच्छे घर से नहीं होते, उनके जीन अच्छे होते हैं यह एक फायदा है, लेकिन वह कितनी मेहनत करते हैं काम के लिए । वह मन ही मन सोचते हैं कि कोई कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें किसी दिन देख ले और किसी रोल में ले ले, लेकिन वो किसी दिन कब आता है किसी को नहीं पता , आता है भी या नहीं।

जाकिर खान ने आगे कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक एक्टर बनेंगे और न ही वो एक्टर बनना चाहते थे । जाकिर ने बताया कि बचपन में जब हमें चेहरे पर पिम्पल होता था तब हम उसे फोड़ लेते थे, तब घरवाले कहते थे कि ऐसा मत कर चेहरे पर निशान हो जाएगा, हम कहते थे हो जाने दो हमें कौनसा टीवी पर जाना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited