EXCLUSIVE: Sana Makbul की जीत से बौखलाए रणवीर शौरी, अरमान मलिक की दो शादियों पर बोले- अमीरों के कई पॉलीगेमी संबंध हैं
बिग बॉस ओटीटी 3 की इस सीजन की विनर सना मकबूल रही हैं, उन्होंने नैजी को पछाड़ कर ये ट्रॉफी अपने नाम की है। वही बिग बॉस ओटीटी 3 के दूसरे रनर-अप रणवीर शौरी ने भी शो में अपने प्रदर्शन से लाखों लोगों के दिल जीते। शो में हमे देखने को मिला की रणवीर शौरी की बीबी ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी के साथ कई बार तीखी बहस हुई।
Ranvir Shorey
बिग बॉस ओटीटी 3 का शुक्रवार को आखिरी महामुकाबला हुआ है। बिग बॉस ओटीटी 3 की इस सीजन की विनर सना मकबूल रही हैं, उन्होंने नैजी को पछाड़ कर ये ट्रॉफी अपने नाम की है। वही बिग बॉस ओटीटी 3 के दूसरे रनर-अप रणवीर शौरी ने भी शो में अपने प्रदर्शन से लाखों लोगों के दिल जीते। शो में हमे देखने को मिला की रणवीर शौरी की बीबी ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी के साथ कई बार तीखी बहस हुई। टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया के साथ एक खास बातचीत के दौरान रणवीर शौरी ने कहा कि वह शो के बाद सना मकबूल से मिलना नहीं चाहते हैं। रणवीर शौरी ने कहा कि उन्होंने ईमानदारी से गेम खेला है।
मेरी कोई चाह नही है शो के बाद सना को जानने की
उन्हें यह बात पसंद नहीं थी कि घर में कुछ लोग नकली और बेईमानी से गेम खेल रहे थे। शो के बाद सना मकबुल से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर रणवीर शौरी ने कहा- "बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में आने से पहले मैं किसी को नहीं जानता था। तो सबके साथ मेरे रिश्ते जैसे शो में वैसे ही रहेगा। मैंने लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जैसा वे घर में मेरे साथ करते थे। सना मकबुल को ना मैं पहले जानता था और ना ही मेरी कोई चाह है उनको शो के बाद जाने की। अगर वो मेरे साथ ठीक से पेश आएंगी, तो मैं भी उनके साथ ठीक से पेश आउंगा।'
अरमान-पायल-कृतिका को लेकर कही ये बात
रणवीर शौरी ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भविष्य में सना मकबूल के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। इसके अलावा रणवीर ने अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक की शादी पर भी अपने विचार शेयर किए। उन्होंने कहा लोगों को उनके खिलाफ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि वे एक-दूसरे के साथ ठीक हैं। उन्होंने खुलासा किया कि अमीर लोगों के बीच कई पॉलीगेमी संबंध हैं।
इन लोगों के साथ थी बेस्ट बॉन्डिंग
रणवीर शौरी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में साई केतन राव, अरमान मलिक, नैज़ी, कृतिका मलिक, दीपक चौरसिया और सना सुल्तान के साथ अच्छी बॉन्डिंग की। अभिनेता को उनके मुखर स्वभाव और मिमिक्री के लिए पसंद किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
Aaliyah Kashyap के वेडिंग रिसेप्शन पर पैप्स ने ली नई दुल्हन शोभिता धुलिपाला की चुटकी, कैमरे के सामने शरमाई नागा की पत्नी
16th Mirchi Music Awards: इस गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
16th Mirchi Music Awards: 'तू झूठी मैं मक्कार' बनी एल्बम ऑफ द ईयर, 'बेशर्म रंग' का छाया जादू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited