Exclusive : Richa Chadha ने बताया सेट पर कैसा होता था Sanjay Leela Bhansali का बर्ताव

Exclusive Interview Richa Chadha : ऋचा चड्ढा ने शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि-हम तो बस स्टार्स हैं, अपनी जगह पर खड़े रहते हैं और शूट करते हैं। लेकिन जो क्रू है वह सुबह 5 बजे आता है और शाम को 7 बजे जाता है। कड़क क्यों नहीं होंगे जब हर रोज .....

Heeramandi Exclusive Richa Chadha

Heeramandi Exclusive Richa Chadha

Exclusive Interview Richa Chadha : ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha) ने हाल ही में हीरामंडी को लेकर ज़ूम के साथ बातचीत की, उन्होंने बताया की कैसे संजय लीला भंसाली सेट पर दरोगा की तरह खड़े हो जाते थे और हर चीज पर ध्यान रखते थे। जब हमने उनसे पूछा की क्या संजय लीला भंसाली( Sanjay Leela Bhansali) बहुत कडक है अपने काम को लेकर, तब ऋचा चड्ढा ने जवाब दिया कि- हां, बिल्कुल कड़क क्यों नहीं होंगे जब हर रोज उनके करोड़ों रुपए सेट पर लग रहे हैं। आइए आपको बताते हैं ऋचा के साथ हुई ये बातचीत
ऋचा चड्ढा ने शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि-हम तो बस स्टार्स हैं, अपनी जगह पर खड़े रहते हैं और शूट करते हैं। लेकिन जो क्रू है वह सुबह 5 बजे आता है और शाम को 7 बजे जाता है। चाहे कैमरा मैन हो लाइट मैन या कोई भी सदस्य वो सब हम से पहले आते थे और हम से आखिर में जाते थे।
"हम अभिनेताओं को बस सेट पर खड़े होने की ज़रूरत है और कोई न कोई हमारे काम के लिए मौजूद रहता है। " जबकि ऋचा ने कबूल किया कि वह सिस्टम पर "सवाल नहीं उठा रही हैं" क्योंकि अभिनेताओं को "दिमाग के सही दायरे में रहने की जरूरत है", उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर मेरे प्रोजेक्ट पर लाखों लोग सवार हैं, और मेरे पास उच्च मानक हैं, तो मैं भी शायद वैसी ही होता।” ऋचा ने कहा, "उनके (संजय लीला भंसाली) उच्च मानक हैं", उन्होंने यह भी बताया कि आज के दिन और दुनिया में मीडिया में हेरफेर करना कितना आसान है।
"अब समीक्षाएँ खरीदना और तालियां बजाना और सोशल मीडिया पोस्ट को खोखला करना बहुत आसान है। यह सब बहुत मुश्किल है लेकिन यहाँ एक आदमी है जो चाहता है कि आप इस 30 किलो की पोशाक में नृत्य करें और नृत्य करते समय वह चाहता है कि आप एक बहुत ही वास्तविक ब्रेकडाउन करें, क्योंकि वह जानते हैं कि दर्शकों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। वह जानते हैं कि यह एक यादगार सिनेमा पल होगा।" ऋचा ने अंत में कहा, "वह उन लोगों के साथ बहुत अच्छे हैं जिन पर वह भरोसा करते हैं और प्रतिभा का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे उनके साथ काम करना पसंद है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited