Gaami: इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे Vishwak Sen की फिल्म के ओटीटी राइट्स, जानिए नाम
Gaami OTT Rights Sold: ताजा मिल रही बड़ी जानकारी के मुताबिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बनी विश्वक सेन (Vishwak Sen) की अपकमिंग ड्रामा 'गामी' (Gaami) के रिलीज होने से पहले ही निर्माताओं ने इसके ओटीटी राइट्स का सौदा कर दिया है। ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है।
Gaami Movie
Gaami OTT Rights Sold: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर साल बड़ी तादात में फिल्में बनती हैं। कई फिल्में दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा जाती हैं तो कईयों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिलता है। बीते कई दिनों से विश्वक सेन (Vishwak Sen) की अपकमिंग ड्रामा 'गामी' (Gaami) सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शक ने काफी लंबा इंतजार किया है। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स ने फिल्म 'गामी' के सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही इसके ओटीटी राइट्स का बड़ा सौदा कर दिया है। आइए जानें निर्माताओं ने किस ओटीटी प्लेटफॉर्म को फिल्म 'गामी' के राइट्स बेचे हैं।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि विश्वक सेन की नई फिल्म 'गामी' को सिनेमाघरों में रिलीज करने के दो हफ्ते पहले ही मेकर्स ने इसके ओटीटी राइट्स बेच दिए हैं। कई रिपोर्ट्स में लगातार यह दावा किया जा रहा है कि जी5 ने फिल्म 'गामी' के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। यह फिल्म बड़े परदे से उतरने के बाद जी5 पर स्ट्रीम होगी। सुनने में यह भी आ रहा है कि जी5 ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए मोटी रकम मेकर्स को ऑफर की है।
विश्वक सेन इन दिनों फिल्म 'गामी' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। यह फिल्म कार्तिक कल्ट क्रिएशंस के बैनर तले बनाई गई है, जो कार्तिक सबरीश द्वारा निर्मित है। फिल्म में विश्वक को एक अघोरा के रूप में देखा जाएगा। यह फिल्म 'गामी' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited