Game Changer OTT Release Date: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी रामचरण की गेम चेंजर, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Game Changer OTT Release Date: राम चरण और कियारा आडवाणी की तेलुगु फिल्म गेम चेंजर जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कब और किस प्लेटफॉर्म पर रामचरण की फिल्म रिलीज होने वाली है।

Game Changer

Game Changer OTT Release Date: राम चरण और कियारा आडवाणी की तेलुगु फिल्म गेम चेंजर जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को थिएटर पर रिलीज हुई थी। राम चरण और कियारा आडवाणी की इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी।

सिनेमाघरों में धमाल करने के बाद अब गेमचेंजर जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार राजनीतिक एक्शन फिल्म गेम चेंजर फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। ऐसी उम्मीद है कि फिल्म गेम चेंजर ओटीटी पर 14 फरवरी, 2025 को रिलीज हो जाएगी। गेम चेंजर के डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो ने 105 करोड़ रुपये में लिए हैं। कई रिपोर्ट ऐसा दावा भी कर रही है कि प्राइम वीडियो में गेम चेंजर का हिंदी वर्जन शामिल नहीं होगा। हिंदी वर्जन आप जी5 पर देख सकते हैं। फिल्ममेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये सितारे आए नजर

गेम चेंजर में राम चरण ने डबल रोल निभाया है। बता दें एक रोल में रामचरण एक आईएएस की भूमिका में नजर आ रहे हैं। 'गेम चेंजर' में मेकर्स ने राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को चुना था, जिन्होंने शानदार एक्टिंग की है। इस फिल्म में एसजे सूर्या, श्रीकांत, अंजलि, समुथिरकानी, जयराम और सुनील भी नजर आ रहे हैं। 'गेम चेंजर' हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई थी।

End Of Feed