'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' के हंसल मेहता ने किया Scam 2010 का ऐलान, इस बिजनसमैन पर बनी रही सीरीज

Scam 2010 The Subrata Roy Saga Teaser: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्‍टर हंसल मेहता ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है। हंसल मेहता इस बार सुब्रत रॉय सहारा की लाइफ पर सीरीज बनाने जा रहे हैं। इस सीरीज का नाम और टीजर रिलीज हो गया है।

Scam 2010 The Subrata Roy Saga Teaser

Scam 2010 The Subrata Roy Saga Teaser

Scam 2010 The Subrata Roy Saga Teaser: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्‍टर हंसल मेहता की वेब सीरीज आते ही हर जगह छा जाती है। हंसल मेहता ने 'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' वेब सीरीज से धमाल मचाने के बाद अब अपनी नई सीरीज का ऐलान कर दिया है। हंसल मेहता इस बार सुब्रत रॉय की लाइफ पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। सुब्रत रॉय की लाइफ बन रही ये वेब अपने ऐलान के बाद से सुर्खियों में है। हंसल मेहता की इस वेब सीरीज का नाम और एक टीजर भी सामने आ गया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी क्या-क्या डिटेल्स सामने आई है।

सुब्रत रॉय की लाइफ पर सीरीज बनाने जा रहे हैं हंसल मेहता

डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपनी नई सीरीज का ऐलान कर दिया था। इस बार हंसल मेहता ने सुब्रत रॉय की लाइफ पर सीरीज बनाने का फैसला किया है। इस सीरीज से जुड़ी कई जानकारी सामने आ गई है। सीरीज का एक पोस्टर सामने आया है। इस सीरीज का नाम भी सामने आ गया है। इस सीरीज का नाम 'स्‍कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' होने वाला है। इन सब के अलावा सीरीज का एक टीजर भी वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ये वेब सीरीज सोनिलिव पर रिलीज होगी। अभी तक मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

कौन थे सुब्रत रॉय?

सुब्रत रॉय इंडिया के एक जाने-माने बिजनसमैन रहे हैं। 90s में सुब्रत रॉय के नाम की सिक्का चलता था। बॉलीवुड से लेकर नेता तक हर कोई सुब्रत रॉय के खास हुआ करते थे। लेकिन सुब्रत रॉय को निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद से सुब्रत रॉय की लाइफ एकदम बदल गई। आपको बता दें कि सुब्रत रॉय साल 2024 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited