कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतरे हंसल मेहता, बोले 'किसी को धमकाना-मारना...'

Hansal supports Kunal Kamra: कुणाल कामरा (Kunal Kamra Comedy) बनाम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) विवाद इन दिनों चारों ओर छाया हुआ है। कॉमेडियन द्वारा बिना नाम लिए बोले गए जोक्स महाराष्ट्र के कुछ लोगों को पसंद नहीं आए और उन्होंने तोड़फोड़ का सहारा लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। कुणाल कामरा का विरोध जिस तरह से हो रहा है, उसके बाद हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने उनका सपोर्ट किया है और कहा है कि ये महाराष्ट्र में नया नहीं है।

Hansal Mehta Kunal Kamra

Hansal Mehta Kunal Kamra

Hansal supports Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra Comedy) ने हाल ही में एक शो किया था, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस शो में कुणाल ने बिना किसी का नाम लिए कुछ जोक्स बोले, जिन्हें कुछ लोग महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से जोड़कर देख रहे हैं और गुस्सा जाहिर रहे हैं। इन जोक्स की वजह से कुणाल कामरा का काफी विरोध हो रहा है और उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ का मामला भी सामने आया है। कुणाल कामरा को जिस तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, उसे देखते हुए बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और उन्होंने कहा है कि हिंसा के माध्यम से किसी का विरोध नहीं करना चाहिए।

हंसल मेहता ने कुणाल कामरा-एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, 'कुणाल के साथ जो भी हो रहा है, वो दुखद है लेकिन ये महाराष्ट्र के लिए नया नहीं है। मैं इस तरह के विरोध से खुद गुजर चुका हूं। 25 साल पहले इसी पार्टी के लॉयल कार्यकर्ता मेरे ऑफिस में घुस आए थे। उन्होंने मेरा ऑफिस तोड़ा और मेरे साथ मारपीट की। उन्होंने मेरा चेहरा काला किया और मुझे पब्लिकली माफी मांगने के लिए मजबूर किया। मुझसे ये सब केवल इसलिए कराया गया था क्योंकि मेरी फिल्म में एक डायलॉग था, जो उन्हें पसंद नहीं था।'

हंसल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मेरी फिल्म में जो लाइन्स थीं वो हार्मलेस थीं और सेंसर बोर्ड ने 27 कट्स के साथ मूवी को सर्टिफिकेट दे दिया था लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क न था। जब मेरे साथ मारपीट हो रही थी और कई लोग मेरे साथ बदतमीजी कर रहे थे तब पुलिस शांत खड़ी देख रही थी।' हंसल मेहता ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा है कि विवाद कितना भी बड़ा हो और विरोध कितना भी गहरा हो... हिंसा के माध्यम से कोई समाधान नहीं निकल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited