प्रतिभा रांटा संग अफेयर पर ताहा शाह बदुशा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरा रिश्ता बस...'

Taha Shah Badussha React on Dating Rumours With Pratibha Rantta: वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आने वाले ताहा शाह बदुशा ने प्रतिभा रांटा संग चल रही अफेयर की अफवाह पर रिएक्शन दिया है। एक्टर के खुलासे के बाद साफ हो गया है कि ताहा शाह बदुशा और प्रतिभा रांटा के बीच अफेयर की खबर महज एक अफवाह है।

taha shah badussha react on dating rumours pratibha rantta

Instagram

Taha Shah Badussha React on Dating Rumours Pratibha Rantta: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज 'हीरामंडी' ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है। वेब सीरीज के साथ-साथ 'हीरामंडी' के स्टार् भी काफी चर्चा में हैं। एक बाद एक स्टार्स के इंटरव्यू सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में नवाब ताजदार का किरदार निभाने ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha) का अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एक्टर 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं प्रतिभा रांटा (Pratibha Rantta) संग नजर आए। जिसके बाद से ताहा शाह बदुशा और प्रतिभा रांटा के अफेयर को लेकर खबरें चलने लगी। अब इसको लेकर ताहा शाह बदुशा ने रिएक्शन दिया है।

ताहा शाह बदुशा ने अफेयर की अफवाह पर दिया रिएक्शन

ताहा शाह बदुशा और प्रतिभा रांटा अभी हाल हाल में साथ में डिनर करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों स्टार्स को साथ देखने के बाद अफेयर को लेकर खबरें वायरल होने लगी। इन सब के बीच ताहा शाह बदुशा ने प्रतिभा रांटा संग चल रही एफेयर की अफवाह पर रिएक्शन दिया है। न्यूज 18 से बात करते हुए ताहा शाह बदुशा ने कहा कि काश मैं आपको बता पाता कि मैं रिलेशनशिप में हूं, लोकिन मेरी जिम्मेदारी प्यार में पड़ना नहीं है, बल्कि अपनी मां को प्राउड फील करवाना है। अभी मेरा रिश्ता बस काम से है। जिस से मैं अपने परिवार की देखभाल कर सकूं। पहले मैं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता हूं, फिर प्यार में पड़ना चाहता हूं।

हीरामंडी में स्टार ने मचा दिया था धमाल

ताहा शाह बदुशा ने वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अपने रोल से धमाल मचा दिया था। ताहा शाह बदुशा ने सीरीज में नवाब ताजदार का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस वेब सीरीज में ताहा शाह बदुशा के अलावा शेखर सुमन, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला समेत कई स्टार्स नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited