Heeramandi Exclusive: 'लज्जों' के रोल के लिए नहीं आई थी Richa Chadha, संजय लीला भंसाली ने कहा- हिरोइन जैसा नाच गाना नहीं होगा तुमसे

Heeramandi Exclusive Richa Chadha : जूम( Zoom) के साथ खास बातचीत के दौरान ऋचा चड्ढा( Richa Chadha) ने हीरामंडी सीरीज के पीछे की कई सारी बातें बताई। संजय लीला भंसाली ने बुलाया और कहा कि चलो कुछ नया किरदार करते हैं. यहां पढ़ें ऋचा का पूरा इंटरव्यू

Heeramandi Exclusive Richa Chadha

Heeramandi Exclusive Richa Chadha

Heeramandi Exclusive Richa Chadha : संजय भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी को रिलीज होने में महज कुछ ही घंटों का समय बचा है। बेसब्री से सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस के कलेजे में आज ठंडक पड़ने वाली है। शो में एक से बढ़कर एक स्टारकास्ट को लिया गया है। वहीं बॉलीवुड हसीना ऋचा चड्ढा( Richa Chadha) ने सीरीज में लज्जों नाम की महिला का किरदार किया है। हाल ही में जूम के साथ खास बातचीत में ऋचा चड्ढा ने अपने किरदार के बारे में बात की, उन्होंने बताया कि यह रोल मुझे कैसे मिला था।

जूम( Zoom) के साथ खास बातचीत के दौरान ऋचा चड्ढा( Richa Chadha) ने हीरामंडी सीरीज के पीछे की कई सारी बातें बताई। ऋचा ने कहा कि उन्हें पहली बार संजय लीला भंसाली की ऑफिस से फोन 2021 में आया था। उस समय कोविड की दूसरी लहर चल रही थी। जब हीरामंडी के बारे में बात की उस समय संजय लीला भंसाली सीरीज को डायरेक्ट नहीं कर रहे थे बल्कि वह शो रनर थे । उन्होंने मुझे लज्जों के किरदार के लिए नहीं बुलाया था। मैंने सोचा था कि मैं हमेशा से ही नेगेटिव किरदार करती आई हूं, मैं कुछ ऐसा ही कर पाऊंगी। लेकिन, संजय लीला भंसाली ने बुलाया और कहा कि चलो कुछ नया किरदार करते हैं, यह रोल करने के बाद मुझे बहुत खुशी हो रही है और मुझे यकीन है कि उन्हें मेरा ये रोल पसंद भी आने वाला है।

नहीं कर सकती हीरोइन जैसा नाच-गाना

ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब हम मुजरे की शूटिंग कर रहे थे तब संजय लीला भंसाली ने मुझे बुलाया और कहा कि यह गाना है तुम देख लो कौनसी लाइन बोलना चाहती हो। उन्होंने आगे कहा कि लिप सिंक मत करो, यह तुम नहीं कर सकती। तुमसे हेरोइन जैसा नाच गाना नहीं होगा, तुम बस आर्ट हाउस सिनेमा करो। ऋचा ने कहा कि मैं यह सब सुनकर हैरान हो गई थी कि उन्होंने मेरे सारे किरदार देखे हैं और वह बिल्कुल सही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited