Jason ने बताई Anusha संग ब्रेकअप की असली वजह, हीरामंडी एक्टर ने कहा- 'बिना सोचे-समझे रिलेशनशिप में...'

Jason Shah On Breakup With Anusha Dandekar: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आने वाले स्टार जेसन शाह ने अभी हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर संग ब्रकअप पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ब्रेकअप के पीछे की असली वजह भी बताई।

Jason Shah breaks silence on breakup with Anusha

Instagram

Jason Shah On Breakup With Anusha Dandekar: बॉलीवुड के जाे-माने डायेरक्टर संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में हैं। इस सीरीज को लेकर एक के बाद एक सीन्स वायरल हो रहे हैं। साथ ही साथ इस सीरीज के स्टार्स भी काफी चर्चा में हैं। सीरीज के कई स्टार्स इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी बीच 'हीरामंडी' वेब सीरीज में धमाल मचाने वाले जेसन शाह ने एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान जेसन शाह ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई ऐसे खुलासे किए, जिसने सबको हैरान कर दिया। इसके अलावा इंटरव्यू में जेसन शाह लव लाइफ पर भी रिएक्शन देते हुए नजर आए।

अनुषा संग ब्रेकअप पर जेसन शाह ने तोड़ी चुप्पी

एक्टर जेसन शाह ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अपनी एक्टिंग के लोगों का दिल जीत लिया है। जेसन शाह इस सीरीज में ब्रिटिश ऑफिसर 'कार्टराईट के रोल में नजर आए हैं। इस सीरीज के साथ-साथ जेसन शाह का एक इंटरव्यू भी सामने आ रहा है। जेसन शाह ने ईटाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है। जेसन शाह ने कहा कि ब्रेकअप ने मुझे पहले से ज्यादा समझदार बना दिया। सच कहूं तो मैंने जल्दबाजी में फैसला लिया, बिना सोचे समझे रिलेशनशिप में चला गया। हमारी बात नहीं हो पाती थी, जिसकी वजह से मिसअंडरस्टैंडिंग ज्यादा बढ़ गई और हमारा रिश्ता टूट गया।' इसके बाद जेसन शाह से पूछा गया कि क्या आप अभी किसी को डेट कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा 'नो कमेंट'।

कहा देख सकते हैं हीरामंडी वेब सीरीज

जेसन शाह की संजय लीला भंसाली ने निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' को देखने को लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जाना होगा। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज कर दी गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited