Heeramandi के बाद भारी ट्रोलिंग से परेशान आकर Sharmin Segal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैने अपना सब कुछ दे दिया पर..'

Shermin Segal on Trolling after Heeramandi: बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल को वेब सीरीज हीरामंडी के चलते भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इस बीच अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ दी है। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

Sharmin Segal Reacts to Heavy Trolling

Shermin Segal on Trolling after Heeramandi: हीरामंडी: द डायमंड बाजार में आलमजेब के किरदार के लिए एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (Shermin Segal) को ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर शर्मिन सहगल ने ट्रोलिंग से परेशान आकर अपने कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया था। कई लोग एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग की वजह से काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। अभी तक एक्ट्रेस ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया था, हालांकि अब आखिरकार एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शर्मिन ने कहा कि लोग 'नकारात्मक बातों पर ध्यान ज्यादा देते हैं'।

शर्मिन सहगल का ट्रोलिंग पर ये रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस क्रिटिसिज्म को पॉजिटिव अंदाज में नहीं लेना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा कहा कि शायद यह लोग सकारात्मकता के बारे में बात करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं'।

End Of Feed