Heeramandi का ट्रेलर देख Alia Bhatt से लेकर इन बॉलीवुड सितारों ने दिया रिएक्शन, संजय लीला भंसाली की जमकर तारीफ

Heeramandi Trailer Celebs Reaction: कल संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड सीरीज हीरामंडी का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे देख दर्शकों समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स की आँखें खुली की खुली रह गई। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर किन किन सेलेब्स ने ट्रेलर को देख उसकी तारीफ की।

Heeramandi Trailer Celebs Reaction

Heeramandi Trailer Celebs Reaction

Heeramandi Trailer Celebs Reaction: गंगुबाई से लेकर पद्मावत ब्लॉकबस्तर फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग सीरीज हीरामंडी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीरीज से डायरेक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसे दर्शकों की उम्मीद और बढ़ गई है। साथ ही कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जो देखने में काफी दमदार था, ऐसे में दर्शकों समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने रिएक्शन दिया। इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर विक्की कौशल तक सितारों का नाम शामिल है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर सेलेब्स का क्या रिएक्शन था ट्रेलर देखने के बाद।

लंबे इंतजार के बाद कल हीरामंडी (Heeramandi) का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे कुछ मिनटों में काफी ज्यादा व्यूज मिले। ऐसे में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सीरीज के ट्रेलर को देख सोशल मीडिया पर लिखा की 'उफ्फ मैजिक'। इसी तरह विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी शो की झलक पर हैरान होते हुए कहा की "कितना अद्भुतहै! विश्व निर्माण, नाटक... शीर्ष पायदान! ऐसे में यही बॉलीवुड सेलेब का रिएक्शन देख सभी के बीच उत्साह और बढ़ गया है फिल्म को लेकर।

इसी के साथ सीरीज की कहानी उस समय की है जब आजाद भारत से पहले लाहौर के रेड लाइट एरिया की तवायफों ने किस तरह से ब्रिटिश से आजादी दिलाने में अहम किरदार निभाया था। हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोरियाल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और श्रमीन सहगल जैसे कई बॉलीवुड स्टार नजर आने वाले हैं। सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited