Heeramandi Twitter Reaction: Sonakshi Sinha और Manisha Koirala ने लूट ली सारी लाइमलाइट, जाने फैंस को कैसी लगी सीरीज
Heeramandi Twitter Reaction: फिल्म के सेट से लेकर स्टार्स के कॉस्टयूम तक हर चीज फैंस को खूब पसंद आ रही है। सीरीज को रिलीज हुए महज 4 घंटे हुए हैं और फैंस ने इसपर अपनी राय देनी शुरू कर दी है। आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर कैसे लगी फैंस को हीरामंडी
Heeramandi Twitter Reaction
Heeramandi Twitter Reaction: संजय लीला भंसाली( Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। आज दोपहर 1 बजे सीरीज के सभी आठों एपिसोड आ गए हैं। लंबे समय से सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस का आज दिल खुश हो गए हैं। फिल्म के सेट से लेकर स्टार्स के कॉस्टयूम तक हर चीज फैंस को खूब पसंद आ रही है। सीरीज को रिलीज हुए महज 4 घंटे हुए हैं और फैंस ने इसपर अपनी राय देनी शुरू कर दी है। आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर कैसे लगी फैंस को हीरामंडी
हीरामंडी को देखने के लिए आपको कम से कम 8 घंटे चाहिए तभी आप पूरे एपिसोड देख सकते हैं। लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस ने सीरीज को देखना शुरू कर दिया है और इसके बारे में अपने सुझाव भी साझा कर रहे हैं। फैंस को सीरीज काफी पसंद आ रही है , लोग सीरीज के शुरुआती एपिसोड को खूब पसंद कर रहे हैं। पहले एपिसोड में मनीषा कोइराला का परिचय दिया गया है। उनका ये रूप फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि हीरामंडी प्यार, कला, बगावत का मिश्रण है, इसे देखकर आप दीवाने हो जाएंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हीरामंडी के सेट से आपकी नजर नहीं हटेगी इसे देखकर आप दूसरी दुनिया में खो जाओगे। एक यूजर ने कलाकारों की तारीफ करते हुए लिखा कि मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी ने कमाल का काम किया है।
वहीं कुछ लोगों को सीरीज में कमी भी दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि सीरीज में हर 10 मिनट में गाने हैं जो परेशान कर रहे हैं। वहीं किसी ने सेट को बहुत ज्यादा डार्क बताया है। इसी के साथ लोग सीरीज की स्टारकास्ट को पर भी डाउट दिखा रहे हैं। आपको कैसी लगी हीरामंडी हमें जरूर बताए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited