Hi Nanna के मेकर्स ने मिलाया Netflix संग हाथ, जल्द OTT पर मचाएगी धमाल
Hi Nanna to release on Netflix: साउथ कलाकार नानी (Nani) की हालिया रिलीज फिल्म हाय नन्ना (Hi Nanna) सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म हाय नन्ना दर्शकों का दिल लुभाने में कामयाब रही है, जिसके बाद सभी इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म हाय नन्ना के मेकर्स ने ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है।
Hi Nanna OTT Release
Hi Nanna to release on Netflix: कोरोना वायरस महामारी के बाद से ओटीटी प्लैटफॉर्म्स महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। कई फिल्म निर्माता ओटीटी पर डायरेक्ट अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं तो कई निर्माता अपनी हिट फिल्मों की रीच बढ़ाने के लिए सही ओटीटी प्लैटफॉर्म का चुनाव करने में माथापच्ची कर रहे हैं। साउथ कलाकार नानी (Nani) की हालिया रिलीज मूवी हाय नन्ना (Hi Nanna) की बात की जाए तो लम्बे समय तक सोच-विचार करने के बाद इसके मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है। नानी और मृणाल ठाकुर की हिट फिल्म हाय नन्ना जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
कई भाषाओं में रिलीज होगी नानी और मृणाल ठाकुर की Hi Nanna:
अभिनेता नानी और मृणाल ठाकुर की हाय नन्ना को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में सम्मानजनक आंकड़े दर्ज कराए हैं, जिन्हें देखने के बाद माना जा रहा है कि ये ओटीटी पर धमाल मचा देगी। फिल्म हाय नन्ना के मेकर्स ने ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म हाय नन्ना को मेकर्स कई सारी भाषाणों में नेटफ्लिक्स पर रिलीज करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख पाएं। फिल्म हाय नन्ना एक फैमिली ड्रामा है, जो साउथ दर्शकों को पसंद आई है। वाइड ओटीटी रिलीज दिलाकर हाय नन्ना के मेकर्स इसे हिन्दी दर्शकों के बीच भी लोकप्रिय बनाना चाहते हैं।
Hi Nanna ने पहले वीकेंड में की 12 करोड़ की कमाई
साउथ स्टार नानी की हालिया रिलीज मूवी हाय नन्ना ने पहले वीकेंड में वर्ल्ड वाइड 12 करोड़ की कमाई की है। ये एक फैमिली ड्रामा है, जिस कारण इसे सीमित दर्शक मिल रहे हैं। उसके बावजूद भी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वैसे आप हाय नन्ना को ओटीटी पर देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited