Griha Laxmi: लक्ष्मी बन दुश्मनों के पैरों तले जमीन खींचेंगी Hina Khan, कैंसर से ठीक होते ही एक्टिंग में गाड़ेंगी झंडा

Hina Khan Griha Laxmi Teaser Video Release Actress Ready To Make Comeback: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान 'गृह लक्ष्मी' के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। कैंसर से ठीक होते ही एक्ट्रेस एक बार फिर से एक्टिंग में झंडा गाड़ेंगी। खास बात तो यह है कि हिना खान का 'गृह लक्ष्मी' से जुड़ा टीजर भी रिलीज हो गया है।

हिना खान की 'गृह लक्ष्मी' का टीजर हुआ रिलीज

Hina Khan Griha Laxmi Teaser Video Release Actress Ready To Make Comeback: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। हिना खान जिस भी प्रोजेक्ट में कदम रखती हैं, चार चांद लगा देती हैं। खास बात तो यह है कि ब्रेस्ट कैंसर से धीरे-धीरे ठीक हो रहीं हिना खान एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में झंडा गाड़ने के लिए तैयार हैं। हिना खान (Hina Khan) 'गृह लक्ष्मी' के साथ एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी और इस प्रोजेक्ट में उनके साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। खास बात तो यह है कि हिना खान के 'गृह लक्ष्मी' से जुड़ा टीजर भी रिलीज हो चुका है।

हिना खान (Hina Khan)'गृह लक्ष्मी' में बतौर लक्ष्मी नजर आएंगी। वीडियो में उनके तेवर देखने लायक हैं। वहीं दूसरी ओर चंकी पांडे काजी की भूमिका अदा करेंगे। उनके अलावा राहुल देव टोकस और दिव्येंदु भट्टाचार्य विक्रम के रोल में दिखाई देंगे। हिना खान के 'गृह लक्ष्मी' का टीजर देख कहा जा सकता है कि ये प्रोजेक्ट थ्रिलर और सस्पेंस से भरा होने वाला है। हिना खान ने गृह लक्ष्मी का टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मिलिए 'गृह लक्ष्मी' की कास्ट से, प्यार, धोखे और संघर्ष की थ्रिलिंग स्टोरी। देखें लक्ष्मी का वो सफर, जिसमें वो अपने परिवार, साम्राज्य और खुद की रक्षा के लिए लड़ती है। इस ड्रामा को बिल्कुल भी मिस न करें।"

End Of Feed