IC 814: The Kandahar Hijack को लेकर सरकार ने नेटफ्लिक्स को भेजा नोटिस, आतंकवादियों के नाम बदलने पर छिड़ा है विवाद

IC 814: The Kandahar Hijack: विजय वर्मा, पंकज कपूर की वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक विवाद में छाई हुई है। सीरीज में आतंकवादियों के मुस्लिम नाम को बदलकर हिंदू कर दिया गया है। इस पर अब सूचना प्रसारण मंत्रायल ने एक्शन लेते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया के कॉन्टेंट हेड को समन भेजा है।

Vijay Varma (credit pic: Instagram)

IC 814: The Kandahar Hijack: विजय वर्मा ( Vijay Verma) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज IC 814: The Kandahar Hijack नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। फिल्म में विजय वर्मा लीड रोल में है। आई सी 814 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज सत्य घटना पर आधारित है। रिलीज के बाद से ही ये वेब सीरीज विवादों में फंस गई है। इस सीरीज में आतंकवादियों के नाम को गलत दिखाया गया है जिसकी वजह से पूरा विवाद है। अब भारत सरकार ने इस मामले में नेटफ्लिक्स इंडिया के कॉन्टेंट हेड को समन भेजा है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कॉन्टेंट हेड को सीरीज में आतंकवादियों के नाम को लेकर समन भेजा है। ये भी पढ़ें- Fack Check: तलाक का गम भुलाकर पति अभिषेक संग दिखीं ऐश्वर्या राय? लोगों ने 1 मिनट में पकड़ ली चेहरे की मायूसी
समन में कहा गया है कि रियलिटी में आतंकवादियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी एहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर थे। वहीं, सीरीज में शंकर, भोला जैसे बदले नाम और 'चीफ', 'डॉक्टर' और 'बर्गर' जैसे टाइटल का इस्तेमाल किया गया है।
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है बायकॉट आईसी 814
ये समन तब आया है जब ट्विटर पर आईसी 814 को बायकॉट करने की मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर बायकॉट नेटफ्लिक्स, बायकॉट बॉलीवुड, बायकॉट आईसी 814 ट्रेंड कर रहा है। इस सीरीज को प्रोपेगेंडा बताया जा रहा है। इसी के साथ अनुभव सिन्हा पर तथ्यों के साथ तोड़ मोड़ करने का आरोप लगया जा रहा है। इस सीरीज को अनुभव सिन्हा और त्रिशांत श्रीवास्तव ने बनाया है। वेब सीरीज की कहानी को फ्लाइट इन टू द फियर:द कैप्टन से लिया गया है। सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और पंकज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। सीरीज में 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस 814 के अपहरण की कहानी दिखाया गया है। इस फ्लाइट में 191 यात्री सवार थे। इस फ्लाइट को 5 आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था जिसके बदले में भारत सरकार को 3 आतंकवादियों को छोड़ना पड़ा था।
End Of Feed