IC 814: The Kandahar Hijack को लेकर Netflix ने पीछे कदम, सीरीज में आतंकवादियों के नाम के बदलाव को हुआ तैयार

IC 814: The Kandahar Hijack Controversy: विजय वर्मा और पंकज कपूर की वेब सीरीज आईसी 84 द कंधार हाईजैक को लेकर विवाद हो रहा है। इस विवाद पर संज्ञान लेते हुए भारत सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडिया को समन भेजा है। अब नेटफ्लिक्स ने इस समन पर अपना जवाब दिया है।

IC 814: The Kandahar Hijack (credit Pic: Instagram)

IC 814: The Kandahar Hijack Controversy: विजय वर्मा (Vijay Verma) और पकंज कपूर (Pankaj Kapoor) की वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। सीरीज को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्टर किया है। सीरीज में मुस्लिम आतंकवादियों के नाम को बदलकर हिंदू कर दिया गया। इस वजह से सीरीज को लेकर बवाल मचा हुआ है। ट्विटर पर आईसी 84 द कंधार हाईजैक को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। बायकॉट आईसी 814 ट्रेंड कर रहा है। इस विवाद को बढ़ते हुए देखकर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स हिंदी के हेड कॉन्टेंट को समन भेजा था। ये भी पढ़ें- IC 814: The Kandahar Hijack को लेकर सरकार ने नेटफ्लिक्स को भेजा नोटिस, आतंकवादियों के नाम बदलने पर छिड़ा है विवाद

भारत सरकार ने समन में कहा था कि क्रिएटिविटी के नाम पर कॉन्टेंट के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। हम कॉन्टेंट और क्रिएटविटी को बढ़ावा देते हैं। लेकिन आपको किसी फिल्म या सीरीज को बनाने से पहले उस पर पूरी तरह से रिसर्च करनी चाहिए। अब इस समन पर नेटफ्लिक्स ने जवाब दिया है। नेटफ्लिक्स सीरीज से आतंकवादियों के हिंदू नामों को हटाने को तैयार हो गया है।

कंधार हाईजैक को लेकर क्यों मचा बवाल

सीरीज में 1999 के कंधार हाईजैक की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज में हाईजैकरों ने प्लेन हाईजैक करने के लिए अपना नाम बदला है। आतंकियों ने हाईजैकिंग के लिए कोड नेम रखा था। वो नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ थे। सीरीज में भोला और शंकर के नाम को लेकर विवाद है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि भोला और शंकर नाम की वजह से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इस वजह से विवाद हो रहा है। सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। सीरीज में छह एपिसोड है। सीरीज में विजय वर्मा, पकंज कपूर के साथ नसीरुद्दीन शाह, दीया मिर्जा मुख्य भूमिका में है।

End Of Feed