Chamkila First Review : दिल को छू लेगी 'अमर सिंह चमकीला' के जीवन की कहानी, इम्तियाज अली की फिल्म को बिल्कुल न करें मिस

Chamkila First Review: बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की नई फिल्म चमकीला (Chamkila) इन दिनों काफी चर्चा में है। बीती रात फिल्म के मेकर्स ने चमकीला की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें कई सारे कलाकार पहुंचे थे। इन कलाकारों के अनुसार फिल्म चमकीला मास्टरपीस है, जिसे दर्शकों को जरूर देखना चाहिए।

Chamkila First Review

Chamkila First Review : परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh) जल्द ही फिल्म चमकीला (Amar Singh Chamkila) से छाने वाले हैं। दोनों स्टार्स अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) निर्देशित इस फिल्म में पंजाब के दिवंगत महान गायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी को दिखाया गया है। बीती रात फिल्म का प्रीव्यू इवेंट रखा गया, जिसमें इंडस्ट्री की नामी हस्तियां शामिल हुईं। फिल्म को देखने के बाद अब स्टार्स ने रिव्यू देना शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं स्टार्स को कैसी लगी 'अमर सिंह चमकीला'

सोमवार शाम को, नेटफ्लिक्स ने MAMI के साथ मिलकर चमकीला का प्रीव्यू आयोजित किया, जिसमें मृणाल ठाकुर, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद, इश्वाक सिंह और भुवन बाम सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। स्क्रीनिंग के बाद, श्वेता और इश्वाक ने अपनी समीक्षाएँ साझा की और कहा चमकीला को "अवश्य देखें"। MAMI टीम के साथ समीक्षा साझा करते हुए श्वेता ने कहा, “मैं निश्चित रूप से अन्य लोगों को फिल्म देखने की सलाह दूंगी। यह एक लाइव कॉन्सर्ट फिल्म की तरह थी। मैं उस व्यक्ति (अमर सिंह चमकीला) को बहुत बेहतर जानती हूं। मुझे लगता है कि लोगों को इसे दिलजीत, इम्तियाज सर और संगीत के लिए देखना चाहिए। यह बहुत अच्छी तरह से बनाया गया है।

इश्वाक ने कहा, “यह फिल्म हर किसी की अवश्य देखी जाने वाली सूची में होनी चाहिए। यह बहुत खास फिल्म है। यह बहुत प्रेरणादायक, मार्मिक और निहित है और इसमें इम्तियाज अली का साहस और जंगलीपन है।'' एक एक्स यूजर ने लिखा, ''चमकीला एक कमाल की फिल्म है. इम्तियाज अली का शानदार निर्देशन, शानदार कहानी, ए आर रहमान का मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत। दिलजीत दोसांझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन।” यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

End Of Feed