Indian Police Force से ओटीटी में धाक जमाने आ रहे हैं Rohit Shetty , जानें कब और कहाँ देख सकते हैं Sidharth Malhotra की ये सीरीज

Indian Police Force When and Where to Watch: यह सीरीज कल शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है। सीरीज के ट्रेलर को फैंस का भरपूर प्यार मिला जिसके बाद फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं सीरीज को कब और कहाँ देख सकते हैं।

Indian Police Force When and Where to Watch

Indian Police Force Trailer Out

Indian Police Force When and Where to Watch: सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्में देने के बाद रोहित शेट्टी( Rohit Shetty) अब ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) के साथ रोहित शेट्टी 'इंडियन पुलिस फोर्स'( Indian Police Force) लेकर आ गए हैं। यह सीरीज कल शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है। सीरीज के ट्रेलर को फैंस का भरपूर प्यार मिला जिसके बाद फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं सीरीज को कब और कहाँ देख सकते हैं।

रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेबसीरीज 'इंडियन पुलिस फ़ोर्स' का प्रीमियर शुक्रवार, 19 जनवरी, 2024 को होने वाला है । अमेज़ॅन प्राइम पर रिलीज होने वाली ये वेब सीरीज करीब 240 देशों में स्ट्रीम होने वाली है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में नए कलाकारों को जोड़ते हुए ये सीरीज हर जगह चर्चा में बनी हुई है। इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अहम भूमिका में नजर आने वाले है। सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली पुलिस इन्स्पेक्टर कबीर सिंह( kabir Singh) की भूमिका में नजर आने वाले हैं वहीं उनके साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय ( Vivek Oberoi) मिलकर दुश्मनों से जंग लड़ने वाले हैं। कलाकारों की इस टोली में श्वेता त्रिपाठी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

इंडियन पुलिस फोर्स कहाँ और कब देखें ?

रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स 19 जनवरी 2024 को अमेजन प्राइम( Amazon Prime) पर रिलीज हो रही है। जिसमें केवल 35 से 40 मिनट के 7 एपिसोड हैं । फिल्म को हिन्दी इंग्लिश समेत कई भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। सीरीज को लेकर टीम जोर शोर से तैयारी कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited