Indian Police Force Twitter Review: सिद्धार्थ-विवेक की एक्टिंग देख सोफे पर कूद पड़े लोग, शिल्पा शेट्टी के एक्शन सीन्स हैं दमदार

Indian Police Force Twitter Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' (Indian Police Force) 19 जनवरी के स्ट्रीम कर दी गई। इस सीरीज को देखने के बाद लोगों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर को बेहद शानदार बताया है और लगातार तारीफ कर रहे हैं।

Indian Police Force Twitter Review

Indian Police Force Twitter Review

Indian Police Force Twitter Review: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की नई सीरीज 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' (Indian Police Force) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद से दर्शकों के अंदर फिल्म को देखने का अलग ही उत्साह था। 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' के स्ट्रीम होते ही लोगों ने इसे देखना शुरू कर दिया था। जिन-जिन लोगों ने ये सीरीज देख ली है उन्होंने अब अपने विचार एक्स अकाउंट (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जानते थे) पर शेयर करने शुरू कर दिए है। कई लोगों ने इसे धांसू वेब सीरीज बताया है तो कईयों को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का काम भी खूब पसंद आया है।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडियन पुलिस फाॅर्स ने एक्शन-पैक्ड की कहानी के साथ एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। यह फिल्म आपको अंत तक बांधे रखती है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इंडियन पुलिस फाॅर्स सीरीज में आपको करैक्टर के साथ-साथ कहानी को भी सहजता से बुना गया है।' सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी का किरदार भी दमदार है, जिसे देख दर्शक उनके कायल हो गए हैं।
बता दें रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के अलावा ईशा तलवार, विभूति ठाकुर, निकितिन धीर, श्वेता तिवारी, शरद केलकर और मुकेश ऋषि सहित कई एक्टर्स अलग-अलग किरदारों में मौजूद हैं। वैसे आपको ये सीरीज कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited