Indian Police Force Twitter Review: सिद्धार्थ-विवेक की एक्टिंग देख सोफे पर कूद पड़े लोग, शिल्पा शेट्टी के एक्शन सीन्स हैं दमदार

Indian Police Force Twitter Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' (Indian Police Force) 19 जनवरी के स्ट्रीम कर दी गई। इस सीरीज को देखने के बाद लोगों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर को बेहद शानदार बताया है और लगातार तारीफ कर रहे हैं।

Indian Police Force Twitter Review
Indian Police Force Twitter Review: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की नई सीरीज 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' (Indian Police Force) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद से दर्शकों के अंदर फिल्म को देखने का अलग ही उत्साह था। 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' के स्ट्रीम होते ही लोगों ने इसे देखना शुरू कर दिया था। जिन-जिन लोगों ने ये सीरीज देख ली है उन्होंने अब अपने विचार एक्स अकाउंट (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जानते थे) पर शेयर करने शुरू कर दिए है। कई लोगों ने इसे धांसू वेब सीरीज बताया है तो कईयों को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का काम भी खूब पसंद आया है।
संबंधित खबरें
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडियन पुलिस फाॅर्स ने एक्शन-पैक्ड की कहानी के साथ एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। यह फिल्म आपको अंत तक बांधे रखती है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इंडियन पुलिस फाॅर्स सीरीज में आपको करैक्टर के साथ-साथ कहानी को भी सहजता से बुना गया है।' सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी का किरदार भी दमदार है, जिसे देख दर्शक उनके कायल हो गए हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed