Samay Raina और Ranveer Allahbadia को मिला मीका सिंह का साथ, IGL विवाद पर सिंगर बोले 'उन्हें माफ कर दो...'
Mika Singh on India's Got Latent controversy: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent Episode) कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है और लोगों को सलाह दी है कि वो समय रैना (Samay Raina) और रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) को माफ कर दें क्योंकि लोगों ने इनसे भी बदत्तर बातें बोली हैं।

Mika Singh on IGL vivaad
Mika Singh on India's Got Latent controversy: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर मीका सिंह ने समय रैना और रणवीर अल्लाहाबादिया के कमेंट पर अपने विचार रखते हुए कहा है कि लोगों को इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी से आगे बढ़ना चाहिए। मीका ने माना कि समय और रणवीर बातों-बातों में कुछ ज्यादा ही बोल गए, जिसके लिए इन्हें लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा है लेकिन अब सभी को इन दोनों को माफ कर देना चाहिए।
मीका सिंह ने इंडियाज गॉट लेटेंट के बारे में बात करते हुए कहा है, 'समय रैना के शो पर इससे भी ज्यादा खराब बातें बोली गई हैं। अगर आप ऐसी बकवास बातें भारत में करेंगे तो लोग आपको माफ नहीं करेंगे। क्योंकि समय रैना सफल हो गए हैं तो लोग उन्हें फॉलो करेंगे और इसी तरह का कंटेंट बनाएंगे। ये समाज के लिए गलत रहेगा। समय और रणवीर सफल हैं, उन्हें लोगों के लिए उदाहरण पेश करना चाहिए। आपको यूथ के लिए सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए न कि उन्हें गलत बातें सिखानी चाहिए।'
समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की आलोचना करने के बाद मीका सिंह ने यह भी कहा कि लोगों को उन्हें माफ कर देना चाहिए। मीका के अनुसार, 'ये दोनों बच्चे यंग हैं, सफल हैं और पढ़े-लिखे हैं... ऐसा हो सकता है कि ये दोनों सफलता को मैनेज न कर पाए हों। हां उन्हें सबक सीखने की जरूरत थी, जो उन्हें मिल चुका है लेकिन अंत में लोगों को उन्हें माफ कर देना चाहिए।'
बताते चलें कि इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में जब से महाराष्ट्र सरकार की एंट्री हुई है, तब से समय रैना ने न केवल सफाई जारी की है बल्कि यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे शोज हटा दिए हैं। रणवीर अल्लाहबादिया की बात करें तो उन्होंने भी माफी मांग ली है और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पॉडकास्ट शुरू करने की इजाजत दे दी है। वैसे आपका इस पूरे मसले पर क्या सोचना है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

एक्ट्रेस एंजेल राय को मिली जिंदा जलाने की धमकी, तंग आकर पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

Sushant Singh Rajput की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

Yash ने उठाया Toxic की रिलीज डेट से पर्दा, आलिया,रणबीर और विक्की कौशल संग होगा क्लैश

IPL 2025 के मंच पर शाहरुख खान ने किया विराट कोहली संग डांस, पठान के गाने पर जमकर थिरकाए पैर

Aly Goni और Jasmin Bhasin ने शादी से पहले लिया ये एक बड़ा फैसला, कहा 'रिश्ते का पहला कदम'...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited