आख़िरी बार लौटेगी सलीम जावेद की जोड़ी, इस शर्त पर लिखेंगे सलमान खान के लिये लिखेंगे Blockbuster मूवी

एंग्री यंग मेन: द सलीम जावेद स्टोरी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर जावेद अख्तर ने खुलासा किया कि वो सलीम खान के साथ दोबारा काम करना चाहेंगे। लेकिन लेखक ने इसी के साथ एक शर्त भी रखी है।

salman (4)

Angry Young Men Trailer (credit Pic: Instagram)

Angry Young Men: The Salim Javed Story: एंग्री यंग मेन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में सलीम खान और जावेद अख्तर की रियल लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है। सीरीज में दोनों की जिंदगी की झलक देखने को मिलती है जिसमें दोनों अपने नाम का क्रेडिट लेने के लिए किस तरह से प्रोड्यूसर्स से लड़ते थे। 70 के दशक में सलीम और जावेद की हिट जोड़ी साथ में काम करती है। दोनों ने साथ में 25 फिल्मों की कहानी लिखी है जिसमें से 22 फिल्में सुपरहिट रही।
1980 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। इसके बाद से दोनों ने साथ में फिर कभी काम नहीं है। डॉक्यूमेंट्री सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर सलीम और जावेद से पूछा गया कि क्या वो फिर से साथ में काम करेंगे। इसके जवाब में जावेद ने कहा मैं और सलीम एक फिल्म में फिर से साथ काम करेंगे। इसके बाद सलमान कहते हैं लाइन यही से शुरू होती है।
फिर साथ काम करेंगे सलीम-जावेद
जावेद ने आगे कहा, उस जमाने में भी हमारी फीस सबसे ज्यादा थी और आज तो और ज्यादा होगी। जावेद के इस बयान ने फैंस का दिल जीत लिया। इस डॉक्यूमेंट्री को फरहान अख्तर और सलमान खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। 70 के दशक के दो दमादार राइटर की कहानी को देखने के लिए दर्शका काफी एक्साइटेड है। सलीम-जावेद की सुपरहिट जोड़ी ने जंजीर, डॉन, त्रिशुल समेत कई हिट फिल्में दी है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है। सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। एक्शन थ्रिलर फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited