ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ठुकरा दी थी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', अभिनेता ने किया बड़ा खुलासा

John Abraham's The Diplomat Rejected By OTT Platforms: बॉलीवुड अभिनेता न अब्राहम (John Abraham) ने अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'द डिप्लोमैट' (The Diplomat) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने इसे स्ट्रीम करने से मना कर दिया था। अब यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है।

John Abraham's The Diplomat

John Abraham's The Diplomat

John Abraham's The Diplomat Rejected By OTT Platforms: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च के दिन रिलीज हुई थी। जॉन अब्राहम स्टारर को विक्की कौशल की 'छावा' से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिली थी, इसके बाद ‘द डिप्लोमैट’ ने पकड़ बनाए रखी। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और यह अभी अच्छी कमाई कर रही है। जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर अब एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने खरीदने से मना कर दिया था। जॉन अब्राहम के इस खुलासे के बाद हरकोई हैरान रह गया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ठुकरा दी थी जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’

पिंकविला के साथ बात करते हुए जॉन अब्राहम ने खुद बताया कि ‘द डिप्लोमैट’ को कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ऑनलाइन स्ट्रीम करने से मना कर दिया था। अभिनेता ने कहा कि उन्हें लग रहा था यह फिल्म उतनी अच्छी नहीं है। जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने इसे खरीदने से मना कर दिया था तो स्टूडियो को भी लगने लगा था कि ठीक नहीं है। उन्होंने इसे रिजेक्ट कर बाहर कर दिया था।

ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिले रिजेक्शन के बाद भी जॉन अब्राहम और फिल्म डायरेक्टर शिवम नायर ने भरोसा टूटने नहीं दिया था। सारी चीजों को साइड में रखकर उन्होंने से सिनेमाघरों में रिलीज किया। उन्होंने फिल्म में पैसा भी लगाया। हालांकि अब जॉन अब्राहम को इस बात पर गर्व है कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को गलत साबित करने में सफल भी रही। यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited