Indian 2 Ott Release: Kamal Hassan की 'इंडियन 2' ओटीटी पर धमाल मचाने को है तैयार, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम
Indian 2 Ott Release Date: सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Hassan) की फिल्म 'इंडियन 2' के ओटीटी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार थे। फिल्म को मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। आइए जानते हैं फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी।
Indian 2 (Credit Pic: Instagram)
Indian 2 Ott Release Date: साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Hassan) की 'इंडियन 2' सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। ये 1966 की ब्लॉकबस्ट फिल्म इंडियन का सीक्वल है। फिल्म में एक्टर ने एक बार फिर से सेनापति का किरदार निभाया है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है। फिल्म का निर्देशन एस.शंकर ने किया है। फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। आइए जानते हैं फिल्म कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- शादी के 42 दिन बाद ही बीवी Sonakshi Sinha से परेशान हुए Zaheer Iqbal, हरकतों से तंग आकर शेयर कर दिया पर्सनल वीडियो
नेटफ्लिक्स ने फिल्म का धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 अगस्त को आएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने रिलीज से पहले ही फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए थे। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मोटी रकम दी थी।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने सौदे में बदलाव करने के लिए कहा था। अब ये मामला सुलझ गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 50 करोड़ का कलेक्शन किया था। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इंडियन 2 की कहानी वही से शुरू होती है जहां खत्म हुई थी। कमल हासन के साथ फिल्म में सिद्धार्थ, रकुलप्रीत समेत तमाम कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इंडियन 3 अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में है। काजल इस फिल्म से लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited