ट्रोलर्स के निशाने पर Kapil Sharma, अपने शो में Atlee Kumar के रंग का मजाक उड़ाने पर लोगों ने लगाई डांट

Kapil Sharma's Racist Comment on Atlee Kumar: भारत के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हाल ही में फिल्म बेबी जॉन की टीम कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आई हैं। जहां उन्होंने एटली पर भद्दा कमेंट किया है।

Kapil Sharma trolled for making fun of Atlee Kumar

Kapil Sharma trolled for making fun of Atlee Kumar

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Kapil Sharma's Racist Comment on Atlee Kumar: फिल्ममेकर एटली कुमार हाल ही ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश के साथ नजर आए हैं। वह अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए इस शो में नजर आए हैं। एपिसोड के दौरान, कपिल शर्मा ने मजाक में फिल्म निर्माता से पूछा कि जैसे आप दिखते हो, क्या उनको कोई सीरीयस लेता है? इस पर एटली ने ऐसा करारा जवाब दिया जिसने इंटरनेट पर सभी लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि कपिल को फिल्म निर्माता पर अपने मजाक के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Vivek Agnihotri-Pallavi Joshi Love Story: एक गलत फैसले ने बना दी जोड़ी, पहली मुलाकात में पल्लवी को अकड़ू लगे थे विवेक

किस वजह से ट्रोल हो रहे हैं कपिल शर्मा

सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में कपिल यह पूछते हुए नजर आते हैं, 'क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से मिलने गए और उन्होंने आपको नहीं पहचाना? क्या उन्होंने पूछा है कि एटली कहां है?' हालांकि फिल्म निर्माता काफी हैरान दिखे, लेकिन उन्होंने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा, 'सर, एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया। मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा।'

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'मैं एआर मुरुगादॉस सर का बहुत आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म बनाई। उन्होंने स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिख रहा हूं और मैं इसके लिए सक्षम हूं या नहीं, लेकिन उन्हें मेरी स्टोरी पसंद आई। दुनिया को यह देखना चाहिए कि हमें दिखावे से नहीं, दिल से फैसला करना चाहिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited