Nadaaniyan: इब्राहिम अली खान-खुशी कपूर को ट्रोल करने वालों को करण जौहर का दो-टूक जवाब, बोले 'कुछ तो लोग...'
Karan Johar on Nadaaniyan trolling: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने कुछ दिनों पहले इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की थी, जिसको भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। करण जौहर ने फिल्म अकाल के ट्रेलर लॉन्च पर नादानियां ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है।

Karan on
Karan Johar on Nadaaniyan trolling: बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने कुछ दिनों पहले खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ फिल्म नादानियां से एक्टिंग डेब्यू किया है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने अपने बैनर तले किया है। फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) का ट्रेलर प्रॉमिसिंग था, जिस कारण हर किसी को इससे काफी सारी उम्मीदें थीं लेकिन इसकी कहानी और इब्राहिम-खुशी की एक्टिंग ने लोगों को काफी निराश किया। रिलीज होने के साथ ही फिल्म नादानियां की ट्रोलिंग शुरू होने लगी और लोगों ने करण जौहर को भी लपेटे में ले लिया। ट्रोल्स करण जौहर से भी लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि उन्होंने क्या सोचकर नादानियां को बनाया था?
करण जौहर (Karan Johar) ने पंजाबी फिल्म अकाल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर मीडिया से बात की, जिस दौरान उनसे ये सवाल किया गया। करण जौहर ने मीडिया का जवाब देते हुए कहा है, 'मैं इस बारे में बस इतना ही कहना चाहता हूं कि लोगों का काम है कहना.... इससे ज्यादा मैं क्या ही बोलूं...।'
फिल्म अकाल में गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिप्पी ने भी नादानियां की ट्रोलिंग पर बात की और कहा कि इब्राहिम-खुशी को निराश नहीं होना चाहिए। गिप्पी के अनुसार, 'जब मैंने एक्टिंग शुरू की थी, तब लोग मेरे बारे में भी तरह-तरह की बातें करते थे। मैं बस इन बच्चों से यही कहना चाहूंगा कि ये बिल्कुल भी निराश न हो और काम करते रहें। लोगों की बातें आपको बूस्ट करती हैं ताकि आप और अच्छा करें। लोग मेरे बारे में अब तक कुछ न कुछ कहते रहते हैं, लेकिन मैं कभी भी निराश नहीं हुआ। जब सैफ सर ने डेब्यू किया होगा तो उनके बारे में भी लोगों ने ऐसी बातें की होंगी लेकिन आज उनकी परफॉर्मेंस के बारे में कोई कुछ नहीं बोल सकता है। ये चीजें चलती रहती हैं वक्त के साथ और नए बच्चों को भी इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

अक्षय कुमार की 'केसरी' को पूरे हुए 6 साल, खुशी जाहीर करते हुए पार्ट 2 पर शेयर की लेटेस्ट अपडेट

धनश्री वर्मा के नए म्यूजिक वीडियो 'Dekha Ji Dekha Maine' में दिखी घरेलू हिंसा, कहीं Yuzvendra Chahal की ओर इशारा तो नहीं!

Exclusive: सुंबुल तौकीर खान 21 साल की उम्र में हैं निकाह के लिए तैयार! बोलीं- घर पर बातें होने लगी हैं...

समय रैना ने अपने इंडिया टूर को किया दोबारा से शेड्यूल, फैंस से हाथ जोड़कर कहा दोबारा जल्द ही मिलेंगे....

Ghajini 2: 'सिकंदर' के बाद आमिर खान स्टारर के सीक्वल की तैयारियां होंगी शुरू, AR Murugadoss ने दिया बड़ा अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited