फिल्म नहीं Student Of The Year 3 पर बनेगी सीरीज, Karan Johar नहीं रीमा माया करेंगी डायरेक्ट

Karan Johan Update On Soty 3: करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसके बाद साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज हुई थी। फैंस इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। करण ने सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) में इसका खुलासा किया है।

karan johar

karan johar update on soty 3 (credit Pic: Instgaram)

Karan Johan Update On Soty 3: करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को लोगों ने खूब पसंद किया था। साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज हुई थी। सेकंड पार्ट को दर्शकों ने पसंद किया था। अब फिल्म मेकर करण जौहर इसका तीसरा पार्ट लेकर आएंगे। फिल्म मेकर ने खुद ये अपडेट शेयर किया है। इसी के साथ करण ने बताया कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 कोई फिल्म नहीं बल्कि सीरीज होगी। इस सीरीज को रीमा माया डायरेक्ट करेंगी। करण ने सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) में इसका खुलासा किया। आइए इस प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें- बोनी कपूर ने लगाई जाह्नवी-शिखर के रिश्ते पर मुहर! बेटी के रिलेशनशिप पर कह दी बड़ी बात

रीमा माया करेंगी इस सीरीज को डायरेक्ट

करण ने कहा कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को इस बार फिल्म के रूप में सीरीज की तरह लाने की तैयार हो रही है। वो इस सीरीज को डायरेक्ट नहीं करेंगे। इस सीरीज को नॉकटर्नल बर्गर फेम रीमा माया डायरेक्ट कर रही हैं। उन्होंने कहा, रीमा माया स्टूडेंट ऑफ द ईयर का डिजिटल वर्जन डायरेक्ट करेंगी। ये उसका तरीका होगा मेरा नहीं क्योंकि अगर मैंने इस सीरीज में एंट्री तो ज्यादा इल्यूजन बना दूंगा जो उसके नाम का मतलब है। मैं चाहता था कि ये उसकी आवाज हो। उसने अपनी सीरीज बना ली है।

कौन हैं रीमा माया

रीमा एक इंटरनेशनल अवॉर्ड विनर लेखिका, निर्देक और प्रोडक्शन हाउस कैटनीप की को-फाउंडर हैं। वो एक इंडिपेंडेट फिल्म निर्माता है जिन्हें शॉर्ट फिल्में बनाने के लिए जाना जाता हैं। हाल ही में उन्होंने नॉक्टर्नल बर्गन बनाई थी जिसकासनडांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में शॉर्ट फिल्म प्रोग्राम सेक्शन में प्रीमियर हुआ था। पहले खबरें आई थी कि करण स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 से शनाया कपूर को लॉन्च करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शनाया करण के साथ बेधड़क में नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited