गोविंदा ने सालों बाद कृष्णा अभिषेक को लगाया गले, नम आंखों से कश्मीरा शाह बोलीं, 'ये जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा...'

Kashmera on Govinda-Krushna reunion: बीते दिनों दर्शकों ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का जबरदस्त रीयूनियन देखा, जिस पर कश्मीरा शाह ने कमेंट किया है। कश्मीरा ने कहा है कि ये उनका बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है। काफी समय से गोविंदा अपने भांजे कृष्णा से नाराज थे, जो दूरियां आखिरकार मिट ही गई हैं।

Krushna Govinda Kashmira

Kashmera on Govinda-Krushna reunion: द ग्रेट कपिल शर्मा शो पर बीते दिनों दर्शकों ने हीरो नं 1 गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक का रीयूनियन देखा। गोविंदा काफी लम्बे समय से कृष्णा अभिषेक से बात नहीं कर रहे थे। यहां तक कि ये लड़ाई मीडिया तक आ पहुंची थी और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने लगे थे। हालांकि अब दोनों ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगा लिया है। गोविंदा और कृष्णा के बीच मिटी दूरियों ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। इस लिस्ट में अदाकारा कश्मीरा शाह का भी नाम है, जो कृष्णा की पत्नी है। कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर गोविंदा और कृष्णा का एक डांसिंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ये उनके बर्थडे का बेस्ट गिफ्ट है।

कश्मीरा शाह भी गोविंदा के परिवार से दूर-दूर ही रहती थीं लेकिन हाल ही में हुए इन दोनों के रीयूनियन को देखकर उनका दिल भी पसीज गया है। कश्मीरा शाह ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'ये मेरे बर्थडे का बेस्ट गिफ्ट है। कृष्णा-गोविंदा जी और नेटफ्लिक्स ने मिलकर मुझे खुश कर दिया है। ये मेरी सबसे बड़ी चाहत थी जो पूरी हो गई है। अब मुझे कोई शिकायत नहीं रही है। मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं और परिवार से भी मुझे बहुत प्यार है।'

मामी सुनीता-पत्नी कश्मीरा के बीच फंस गए थे कृष्णा

खबरों की मानें तो कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा और मामी सुनीता के बीच अनबन चल रही थी, जिस कारण वो मामा गोविंदा से भी दूर होते चले गए थे। कुछ समय पहले गोविंदा को गलती से गोली लग गई थी, जिसके बाद कृष्णा सारे गिले-शिकवे भुलाकर उनके पास पहुंच गए और कश्मीरा ने भी सारी पुरानी बातों को नजरअंदाज करके हीरो नं 1 के परिवार का साथ दिया था। इसके बाद से ही चीजें बदल गईं और गोविंदा का टूटा हुआ परिवार फिर से एक साथ आ गया।

End Of Feed